Khabarwala24 News Bihar News : बिहार के बक्सर जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने प्रेमिका से मिलने आए आशिक को पति ने पत्नी के कमरे में पकड़ लिया। वीडियो बनाकर थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को थाना लेकर चली गई। बताया जा रहा है कि बीते 25 मई को ही लड़की की शादी हुई थी, जहां नवविवाहिता का पति गांव के ही एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में शुक्रवार की रात चला गया, उसके जाने के बाद नवविवाहिता ने अपने ही गांव के पूर्व आशिक को घर में चुपके से बुला लिया। इसी दौरान उसका पति रात को ही पहुंच गया। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया.
क्या है मामला
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि तिलकोत्सव कार्यक्रम में गया था। कार्यक्रम से लौटने के बाद जब घर का दरवाजा खुलवाने लगा तो दरवाजा खोलने काफी समय लगा। इसको लेकर शक हो गया। जब दरवाजा खुला तो उसकी पत्नी कपड़े पहनने का बहाना बनाकर रूम की लाइट बंद कर दी और जल्द ही उसे सोने के लिए कहने लगी। इस पर उसका शक और गहरा गया। लाइट जलाई तो दूसरे कमरे में छुपे हुए किसी दूसरे व्यक्ति को देखा। परिवार के सभी लोगों को बुलाकर वीडियो बनाकर पत्नी के घरवालों और पुलिस को सूचना दी।
आशिक को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। थाना की टीम मौके पर पहुंचकर पकड़े गए युवक और उसके महबूबा को साथ लेकर चली गई, जहां पुलिस के समझाने के बाद भी पति अपनी पत्नी को साथ रखने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद नवविवाहिता को उसके पिता को सौंप दिया। उधर नवविवाहिता के परिजन का आरोपी है कि उनकी बेटी को फंसाया गया है।