Monday, July 1, 2024

North East Express derailed in Buxar: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बक्सर में हुई डीरेल , 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

North East Express derailed in Buxar Khabarwala 24 News Bihar:बिहार के बक्सर जनपद में बड़ा रेल हादसा हुआ है। दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहटी के कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस ट्रेन के 21 डिब्बे डीरेल हुए हैं। बक्सर प्रशासन के अनुसार अब तक चार लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोग घायल होने बताए गए हैं। घायलों में से करीब बीस लोगों को इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है। शेष , घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार ट्रेन के 21 कोच डीरेल हुए हैं, जिसमें दो एसी कोच भी शामिल हैं। यह हादसा रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारी और राहत बचाव टीम आनन फानन में मौके पर पहुंची है। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बनाए हुए हैं नजर

इस ट्रेन हादसे पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा,’दिल्ली से कामाख्या जा रही ट्रेन बक्सर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. मैंने डीएम और चिकित्सा अधिकारियों के अलावा दूसरे अफसरों से भी बात की है. अलर्ट जारी कर दिया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को लगाया गया है। हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना और घायलों को इलाज मुहैया कराना है।

हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.’

रेलवे ने सूचना जारी कर बताया है कि आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे रात 9.35 बजे दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। हेल्पलाइन नंबर पीएनबीई – 9771449971, डीएनआर – 8905697493, एआरए – 8306182542, सीओएमएल सीएनएल – 7759070004 जारी किए गए हैं।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कई ट्रेंनों के हादसे के बाद बदले गए रुट

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद डीडीयू पटना रेल रूट प्रभावित हो गया है। कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। बनारस से पटना के बीच चलने वाली 15125/15126 जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद्द किया गया। 12948 पटना अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन और 12487 जोगबनी आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस का भी रुट बदला गया। इन ट्रेनों को हाजीपुर छपरा बनारस प्रयागराज के रास्ते चलाया जाएगा।

डॉउन डायरेक्शन में 12149 पुणे दानापुर एक्सप्रेस, 12141 लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और 12424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सासाराम आरा के रास्ते चलाया जा रहा है। जबकि आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस, भगत की कोठी-कामाख्या जंक्शन एक्सप्रेस, नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस एक्सप्रेस, आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, आनंद विहार जोगबनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस और आनंद विहार- मधुपुर जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया पटना होकर चलाए जा रहा है।

अप डायरेक्शन में बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, गुवाहाटी नई दिल्ली एक्सप्रेस और दानापुर से चलकर पुणे जाने वाली दानापुर पुणे एक्सप्रेस को बदले हुए रूट आरा सासाराम दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा. पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस और पटना से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को पटना से गया, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया जा रहा है।

North East Express derailed in Buxar: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बक्सर में हुई डीरेल , 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल North East Express derailed in Buxar: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बक्सर में हुई डीरेल , 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल North East Express derailed in Buxar: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बक्सर में हुई डीरेल , 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल North East Express derailed in Buxar: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बक्सर में हुई डीरेल , 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल North East Express derailed in Buxar: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बक्सर में हुई डीरेल , 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल North East Express derailed in Buxar: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बक्सर में हुई डीरेल , 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल North East Express derailed in Buxar: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बक्सर में हुई डीरेल , 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल North East Express derailed in Buxar: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बक्सर में हुई डीरेल , 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!