Khabarwala24 News Bijnor : यूपी के जनपद बिजनौर में सरैया गांव के पास जो अधजला शव मिला था। जिसकी शिनाख्त बंथरा के बीबीपुर निवासी सनी सिंह (32) का था। उसकी हत्या दोस्त दुर्गेश सिंह विक्रम सिंह ने रुपयों के लालच में की थी। उसकी पहचान छिपाने के लिये शव को जलाया था।
बिजनौर-मोहनलालगंज मार्ग पर अनन्या सिटी के पास सनी का शव मिला था। पिता अवधेश सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जमीन बेची थी। उसने एक लाख रुपये सनी को बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे बंथरा बाजार स्थित आर्याव्रत ग्रामीण बैंक में जमा करने के लिए भेजा था। उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। गुरुवार को सनी की बाइक सरैया गांव के पास मिली थी। पुलिस ने दूसरे दिन दुर्गेश को पकड़ लिया था। पुलिस के सवालों से दुर्गेश टूट गया। उसने हत्या करना कुबूल कर लिया।
17 हजार की स्मैक खरीदी दुर्गेश ने कहा कि बुधवार को सनी उसे लेकर बैंक पहुंचा था। बैंक में पता चला कि खाता बंद हो गया है। लिहाजा उसके रुपये नहीं जमा हो सके। वहां से आते समय सनी ने दोनों के लिये कपड़े खरीदे। फिर ढाबे पर खाना खाया। इतना ही नहीं एक युवक से 17 हजार रुपये की स्मैक खरीदी थी। विक्रम ने उसे स्मैक बेचने वाले से मिलवाया था। फिर दोनों ने दो शराब बोतल ली।
सट्टा खेलने में गिरवी रखी बाइक छुड़ाई पड़ताल में यह भी पता चला कि सनी सट्टा भी खेलता था। कुछ समय पहले उसने सट्टा और जुआ खेलने में हार होने पर बाइक गिरवी रख दी थी। बुधवार को उसने 27 हजार अदा कर बाइक छुड़वायी थी। उसके पास सिर्फ 10 हजार रुपये ही बचे थे।
शव देखकर पत्नी हुई बेहोश
सनी का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो उसकी पत्नी गुड़िया उसे देख बेहोश हो गई। सनी के पांच साल की बेटी अनन्या व सवा साल का बेटा अर्जुन है। सनी का छोटा भाई सचिन सबसे यही कह रहा था कि सोचा नहीं था सनी का दोस्त ही हत्या कर देगा।
पत्थर से सनी के सिर पर किए थे वार
विक्रम ने कुबूला कि रात तक सनी के पास सिर्फ 10 हजार रुपये बचे थे। इन रुपयों को देख कर उसके मन में लालच आ गया था। रुपये लेने के लिये उसने सनी को पहले शराब पिलाई। जब वह नशे में हो गया तो उसकी पत्थर से सिर पर वार कर हत्या कर दी। फिर 100 मीटर दूर अनन्या सिटी के पीछे गड्डे में डालकर शव जला दिया था। सनी की बाइक वह सरैया गांव में छोड़ कर बीबीपुर घर चला आया था।