Bijnor News Khabarwala24 News Bijnor : यूपी के जनपद बिजनौर में एक मामला सामना आया है। यहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को जाग होने पर युवती के परिजन ने पकड़ कर बंधक बना लिया। रात में काफी हंगामे के बाद पंचायत ने दोनों के निकाह का फरमान सुनाया। हालांकि पुलिस इस सम्बंध में जानकारी होने से अनभिज्ञता जता रही है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक चोरी छिपे पास के ही गांव निवासी प्रेमिका से मिलने उसके घर पंहुचा। आहट होने पर युवती के परिजन जाग गए और उन्होंने प्रेमी युवक को पकड़ लिया। युवक के परिजन भी मौके पर पंहुचे, जहां प्रेमी युगल के परिजनों और उनके बीच टकराव के हालात पैदा हो गए। मौके पर एकत्र ग्रामीणों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
पंचायत के फरमान के बाद कराया निकाह
इसको लेकर गांव में पंचायत हुई, जिसमें सुलह के प्रयास किए गए। पंचायत के दौरान दोनों पक्षों के बीच कई बार नोकझोंक हुई। काफी जद्दोजहद और दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद पंचायत ने दोनों का निकाह कराए जाने का फरमान सुनाया। इस पर दोनों पक्षों की सहमति बन गई और तत्काल ही काजी (मौलाना) बुलाकर पंचायत स्थल पर ही निकाह पढ़वाया गया।