Khabarwala 24 News New Delhi: Bike Accident Video Viral तेज रफ्तार का कहर कई बार देखने को मिल चुका है। हाल ही गुरुग्राम में एक शख्स की मौत उस वक्त हो गई थी जब वह तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था और गलत दिशा से आ रही एक कार से टक्कर हो गई थी।
अब एक बार फिर एक कार और एक बाइक की टक्कर हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद किसी को समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर गलती किसकी है।
कैमरे में सब कुछ हो रही रिकार्ड (Bike Accident Video Viral )
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक व्यस्त सड़क पर तेज रफ्तार से बाइक चला रहे हैं। हेलमेट में लगे कैमरे में सब कुछ रिकॉर्ड हो रहा है। एक युवक तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाने लगा लेकिन इसी दौरान अचानक सामने एक कार आ गई। बाइक कंट्रोल नहीं हुई, सीधे कार से टकरा गई।
The attempt to become a superhero ultimately resulted in an unexpected outcome#accident #saferiding #rider #bengaluru #bangalore #biker @ChristinMP_ @Lolita_TNIE @gharkekalesh pic.twitter.com/W0xKaxSN0A
— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) September 28, 2024
इस टक्कर में बाइक चालक बाइक के साथ जमीन पर गिर पड़ा। हैरानी तब हुई जब इतनी भीषण टक्कर के बाद बाइक चालक उठ खड़ा हुआ। इतने में उसके कुछ अन्य साथी वहां पहुंच गए और बाइक को उठाया। वहीं कार चालक भी वहां से जाता दिखाई दे रहा है। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।
यूजर्स कर रहे कमेंट्स (Bike Accident Video Viral )
बाइक पर तेलंगाना का नंबर प्लेट है, वीडियो कहां और कब का है। इससे जुड़ी जानकारी नहीं मिल सकी है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर पूछा गया कि इसमें गलती किसकी है? जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
यह कार चलाने वाले की गलती है (यह कार चलाने वाले की गलती है)
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यह कार चलाने वाले की गलती है, क्योंकि उसने बिना इंडिकेटर के अचानक दाईं ओर मोड़ लिया। साथ ही बाइक चलाने वाले की भी कुछ गलती है, क्योंकि वे इस तरह से गाड़ी चला रहे थे जैसे कि यह कोई हाईवे हो। एक ने लिखा कि सबसे बड़ी गलती बाइक चालक की है कि वह इस सड़क पर तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था। एक अन्य ने लिखा कि कार चालक की भी गलती है कि वह अचानक गाड़ी को मोड़ रहा है, जो नियमों के खिलाफ है।