खबरवाला 24 न्यूज, पिलखुवा: पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में बाईपास पर पिलर संख्या 24 के ऊपर बस की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में पिलर संख्या 24 के ऊपर गुरुवार की दोपहर को बस की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
क्या बोले थाना प्रभारी
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द शिनाख्त हो सके। मामले की जांच की जा रही है।