Khabarwala24 News Hapur:दिल्ली रोड पर वाहन चैकिंग के दौरान एक बाइक के कागज जांचने के लिए यातायात पुलिस ने युवक को रोका तो युवक के पास से तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।यातायात प्रभारी छवि राम ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है।
रविवार शाम कांस्टेबल बृजपाल सिंह दिल्ली रोड बिजली घर के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक मेरठ तिहारे की तरफ से मोटर साइकिल से आते हुए दिखाई दी। रोकने पर आरोपी ने बाइक वापस मोड़ दी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से तमंचा बरामद हुआ। आरापी ने अपना नाम दीपू जाटव निवासी आर्दश नगर कालोनी मोदीनगर रोड बताया। उसके पास से एक कारतूस भी बरामद हुआ। आरोपी तमंचा किस कारण से साथ लेकर घूम रहा था पुलिस उसकी जांच कर रही है। यातायात प्रभारी छविराम ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।