Khabarwala 24 News New Delhi: Bill Gates Viral Video माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स फेमस डॉली चायवाला की दुकान से चाय पी चुके हैं। इसका वीडियो बिल गेट्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी। इस वीडियो के बाद डॉली चायवाला भारत ही नहीं पूरी दुनिया में फेमस हो गए। अब बिल गेट्स एक और ऐसी ही दुकान पर स्ट्रीट फूड खाने के लिए पहुंच गए।
स्ट्रीट वेंडर से हॉट डॉग खाते दिखाई दिए Bill Gates Viral Video
अब बिल गेट्स न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में एक स्ट्रीट वेंडर से हॉट डॉग खाते दिखाई दिए। फोटो जर्नलिस्ट एल्डर ऑर्डोनेज ने बिल गेट्स का वीडियो रिकॉर्ड किया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में बिल गेट्स नीले रंग का स्वेटर और काले रंग की पैंट पहने दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने हॉट डॉग खरीदा और खाया। अपने बीच में जब लोगों ने बिल गेट्स को देखा तो वो यकीन ही नहीं कर पाए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Bill Gates Viral Video)
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये कितना सामान्य लग रहा है। एक ने लिखा कि ऐसा लगता ही नहीं कि इतना अमीर इंसान है। वाकई बिल गेट्स बेहद साधारण इंसान हैं। एक अन्य ने लिखा कि वह अकेले नहीं हैं बल्कि उनके आसपास २५ से भी अधिक सुरक्षाकर्मी हैं। एक अन्य ने लिखा कि सुरक्षाकर्मी तो रहेंगे ही, वो अकेले लोगों के बीच में कैसे जा सकते हैं?
भाई कृपया टाइम स्क्वायर मत खरीदो (Bill Gates Viral Video)
एक अन्य ने लिखा कि ऐसे देख रहे हैं जैसे टाइम स्क्वायर खरीदने वाले हैं। भाई कृपया टाइम स्क्वायर मत खरीदो, गरीबों को सांस लेने दो। एक ने लिखा कि टाइम स्क्वायर का एक ब्लॉक सिर्फ बिल गेट्स के लिए खाली कराया गया। वह इतना भी दयालु नहीं है। वह सिर्फ लोगों का अटेंशन पाना चाहता है।