Wednesday, November 13, 2024

Bindi Profitable Business सिर्फ ₹10000 रुपये से शुरू कराएं धांसू कमाई वाला बिज़नेस, खाली बैठी पत्नी को घर से ही हर महीने होगी लाखों की कमाई

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Bindi Profitable Business अगर कम पैसे लगाकर मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो हम आपको ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं जिसे घर के एक कमरे में शुरू कर सकते हैं। ये है बिंदी मेकिंग बिजनेस। इस बिजनेस को एक छोटी सी मशीन के जरिए शुरू किया जा सकता है।

इसके लिए कोई ऑफिस या फैक्ट्री लगाने की जरूरत नहीं है। बिंदी हर सुहागन औरत की पहली पहचान होती है। यह 16 श्रृंगारों में से एक है। कुछ समय पहले सिर्फ गोल आकार की बिंदी की डिमांड थी। लेकिन अब कई आकार और डिजाइन में बिंदियां मिलने लगी हैं। सबसे खास बात यह है कि बिंदी मेकिंग बिजनेस सालों भर चलने वाला कारोबार है। शहर हो या गांव, बिंदी की जबरदस्त डिमांड रहती है।

बिंदी का मार्केट काफी बड़ा (Bindi Profitable Business)

बिंदी का मार्केट इन दिनों का काफी बड़ा हो गया है। एक महिला एक साल में 12 से 14 पैकेट बिंदी यूज करती है। 10,000 रुपये लगाकर इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है। आपको कच्चे माल की जरूरत पड़ेगी। मखमल कपड़ा, चिपकने वाला गोंद, क्रिस्टल, मोती आदि की जरूरत पड़ेगी। ये सभी चीजें मार्केट में मिल जाएंगी।

बिंदी के लिए मशीन जरूरी (Bindi Profitable Business)

शुरुआत में बिंदी प्रिंटिंग मशीन, बिंदी कटर मशीन और गमिंग मशीन की जरूरत होगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक मोटर और हैंड टूल की आवश्यकता होती है। हालांकि शुरुआत मैनुअल मशीन की मदद से कर सकते हैं, कारोबार बढ़ने के साथ Automaton Machines ले सकते हैं।

बिंदी से इतनी होगी कमाई (Bindi Profitable Business)

जहां तक कमाई की बात है तो इस बिजनेस में 50 फीसदी से अधिक की बचत होती है। अगर आप अपने प्रोडक्ट को सही से बेच लेते हैं तो फिर आसानी से हर महीने कम से कम 50 हजार रुपये कमा सकते हैं। बिंदी को लोकल मार्केट में और जनरल स्टोर में सप्लाई कर सकते हैं। इसे मॉल, सुपर मार्केट, मंदिर की आसपास की दुकानों में भी सप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!