Thursday, October 3, 2024

Birthday Special Kumar Sanu बंदूक की नोक पर पॉपुलर सिंगर से गवाया एक ही गाना 16 बार, जान बचाकर मुश्किल से निकले बाहर, जानें कौन हैं वो

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

khabarwala 24 News New Delhi: Birthday Special Kumar Sanu ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’…और ‘बस एक सनम चाहिए…’ जैसे कई सुपर-डुपर हिट गाने देने वाले कुमार सानू के दुनियाभर में फैंस हैं। कुमार सानू ने हजारों गाने गाए और हर कोई उनके रोमांटिक गानों को पसंद करता है। कुमार सानू कई रिएलिटी शोज में अपने पुराने किस्सों को सुनाते हैं लेकिन उनकी लाइफ का सबसे डरावना किस्सा भी एक बार उन्होंने बताया था।

बाॅलीवुड में मचा दी थी धूम (Birthday Special Kumar Sanu)

13 सितंबर 1957 को कोलकाता में जन्में कुमार सानू ने 1983 में पहला गाना रिकॉर्ड किया था। 1990 में ‘आशिकी’ से कुमार सानू ने बॉलीवुड में धूम मचा दी थी। कुमार सानू ने अपनी लाइफ के कई किस्से सुनाए उनमें से एक सबसे भयानक था।

सबसे भयानक एक्सपीरियंस (Birthday Special Kumar Sanu)

कुमार सानू एक बार ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे और यहां उन्होंने अपनी लाइफ का एक भयानक किस्सा सुनाया। सानू ने बताया कि एक बार वो पटना लाइव शो करने पहुंचे। वहां उन्होंने कुछ नए गाने गाए जो लोगों को खूब पसंद आए।उनके गानों पर खूब तालियां और सीटियां बजती लेकिन कुमार सानू ने ध्यान दिया कि बीच-बीच में बंदूक से फायरिंग की आवाज भी आ रही है। कुछ देर बाद उनकी नजर सामने बैठे कुछ लोगों पर पड़ी जिनके पास आधुनिक राइफल थी।

टेंट में हो गए 6-7 छेद (Birthday Special Kumar Sanu)

किसी ने बाद में कुमार सानू को कि उन लोगों को जो गाना पसंद आ रहा है उसपर एक फायर कर देते हैं। जब कुमार सानू ने ऊपर देखा तो टेंट में 6-7 छेद हो गए थे। कुमार सानू ने प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए ‘मैं दुनिया भुला दूंगा’ गाना गाया और जैसे ही दूसरा गाना शुरू किया तो एक आदमी चिल्लाते हुए आया कि ये गाना किसने बंद किया।

कुमार सानू ने बंदूक के डर से गा दिया फिर दूसरा गाना शुरू किए तो वो लोग फायरिंग करते और कहते फिर से वही गाओ। ऐसा करीब उन लोगों ने 16 बार किया और सुबह के 5 बज गए लेकिन गोलियां चलना बंद नहीं हुईं। इसके बाद कुमार सानू ने कान पकड़ लिया और अपनी जान बचाकर वहां से निकल गए।

कुमार सानू के कौन कौन से सुपरहिट गाने (Birthday Special Kumar Sanu)

कुमार सानू ने 1991 से लेकर 2005 तक कुमार सानू ने 293 गाने गाए और सभी हिट रहे. जिसमें ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘साजन’, ‘साथी’, ‘फूल और कांटे’, ‘सड़क’, ‘दीवाना’, ‘सपने साजन के’, ‘दामिनी’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘दिलवाले’, ‘साजन का घर’, ‘आतिश’, ‘बरसात’,’अग्नि साक्षी’, ‘सिर्फ तुम’, ‘धड़कन’, ‘ये दिल आशिकाना’ जैसी फिल्मों के लिए बैक टू बैक सैकड़ों सुपरहिट फिल्मों के गाने शामिल हैं. कुमार सानू ने हिंदी के अलावा बंगाली, उर्दू, तमिल, पंजाबी, ओडिया, मलयालम, तेलुगू, मणिपुरी, गुजराती, असमिया, नेपाली, मराठी जैसी कई भाषाओं में गाने गाए हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!