खबरwala 24 न्यूज हापुड़ : कड़ाकते की ठंड से बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं। जिला अस्पताल और सीएचसी के साथ साथ निजी अस्पतालों में ठंड लगने से मरीज अपना उपचार कराने के लिए पहुंचने लगे हैं।
पिछले चार दिनों में दोनों ही सरकारी अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है। सर्दी अधिक होने से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। नवजात शिशुओं में हाइपोथरमिया या तापमान कम होने की शिकायत देखी जा रही है।
गलन के कारण हर किसी का हाल-बेहाल हो रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और बच्चों को हो रही है। वहीं ब्लड प्रेशर और श्वांस के रोगियों की भी परेशानी बढ़ गई है। लोगों को थोड़ी सी भी लापरवाही परेशान कर रही है और वह अस्पताल पहुंच रहे हैं। पिछले चार दिनों से लोगों को धूप के दर्शन तक नहीं हुए हैं। जिस कारण बच्चों को बीमार पड़ने का सिलसिला जारी है। यदि तत्काल उनका इलाज न कराया गया तो बच्चे निमोनिया का शिकार हो रहे हैं।
जिला अस्पताल के सीएमएस और वरिष्ठ फिजिशियन डाक्टर प्रदीप मित्तल का कहना है कि सर्दी में सभी को कपड़े पहनकर रखने चाहिए। ब्लड प्रेशर और मधुमेह के मरीजों की तबीयत बिगड़ने की आशंका रहती है। इसलिए उन्हें अपनी दवाएं रिवाइज करानी चाहिए। अगर कुछ भी दिक्कत हो तो चिकित्सक से तुरंत संपर्क किया जाए।
बुजुर्ग अपनाएं यह उपाय
– अपनी दवाएं रिवाइज करा लें।
– सुबह जल्दी टहलने न जाएं।
– सुबह और शाम गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें।
– ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें।
– खाने से ज्यादा हरी पत्तेदार सब्जियां का उपयोग करें।
बच्चों का इस प्रकार करें बचाव
– पैरों और हाथों में मौजे और दस्ताने पहनाएं।
– दूध पीने वाल बच्चों को नियमित अंतराल पर दूध दें।
– बच्चों को बाइक पर सुबह शाम न लेकर जाए।
– उन्हें कपड़े पहनाकर रखें।
– गर्म और ताजा ही खाना खिलाएं।