Khabarwala24 News Hapur : भारतीय जनता पार्टी के 44 वें स्थापना दिवस पर जिला कार्यालय पर सभी पदाधिकारीयों ने किया ध्वजारोहण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुना।
विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का स्थापना दिवस बृहस्पतिवार को भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने प्रीत विहार स्थित जिला कार्यालय पर मनाया । ध्वजारोहण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुना। प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, आदि चमक-दमक से नहीं बनी है । भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ता की खून पसीने की मेहनत से यहां तक पहुंची है । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को नमन किया और कहा कि सेवा ही हम सबका लक्ष्य है । इसे ध्यान में रखते हुए कार्य करें।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उमेश राणा, जिला महामंत्री शायमेंद्र त्यागी, पुनीत गोयल, जतिन साहनी, रोमी शर्मा, अनिरुद्ध कस्तला, विजय शर्मा व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ट समेत अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी माजूद रहे।
डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर किया माल्यापर्ण
भारतीय जनता पार्टी के 44 वें स्थापना दिवस पर भाजपाईयों ने अतरपुरा चौपला स्थित डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यपर्ण किया। वक्ताओं ने पार्टी के स्थापना दिवस पर बधाई दी और संगठन को मजबूत कर निकाय और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। इस अवसर पर भाजपा की क्षेत्रीय मंत्री कविता माधरे, जिला महामंत्री मोहन सिंह, मंडल अध्यक्ष विनीत दीवान, प्रवीण सिंह, अलका निम, प्रशांत त्यागी, सुनील वर्मा, संजीव शर्मा, लोकेश बैट्री वाले आदि मौजूद थे।