BJP Mission 2024 Khabarwala 24 News Lucknow: भारतीय जनता पार्टी की नई राष्ट्रीय टीम की घोषणा में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां नजर आ रही हैं। टीम बनाने में उन क्षेत्रों और जातियों को ध्यान में रखा गया है जहां पर भाजपा कुछ असहज महसूस कर रही थी। इसी वजह से पहली बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश से दो बड़े चेहरों को राष्ट्रीय टीम में जगह दी गई है। सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी और राज्य सभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर को लेकर पार्टी ने ब्राम्हण और गुर्जर बिरादरी को बड़ा संदेश दिया है।
पश्चिमी यूपी के गुर्जर नेता सांसद सुरेंद्र सिंह नागर को राष्ट्रीय सचिव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके ब्राम्हण नेता सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर पार्टी ने पश्चिम में विपक्ष की रणनीति की चौतरफा घेराबंदी करने की कोशिश की है। 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के पश्चिम क्षेत्र की 14सीटों में सात सीटें उसे मिली थीं और सात सीटें विपक्षी दलों ने जीती थी। इस बार भाजपा की नजर इन सातों सीटों को जीतने पर है।
पसमांदा मुस्लिमों में पैठ बनाने का दांव
अलीगढ़ से जुड़े अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर रहे एमएलसी तारिक मंसूर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर पार्टी ने मुस्लिम पसमांदा समाज को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया है। भाजपा की रणनीति में पसमांदा समाज पहले से है। पसमांदा समाज को लेकर भाजपा समय समय पर कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है।
राधामोहन बड़े पद के साथ आए
बस्ती से सांसद रहे हरीश द्विवेदी को हटाने की भरपाई मेरठ निवासी राज्य सभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी से की गई है। गोरखपुर निवासी सांसद राधामोहन अग्रवाल को राष्ट्रीय महामंत्री का बड़ा पद देकर पूर्वी यूपी का प्रतिनिधित्व भी कायम रखा गया है। मध्य यूपी और ब्रज से सांसद रेखा वर्मा, सांसद अरुण सिंह, शिवप्रकाश और राजेश अग्रवाल पूर्ववत राष्ट्रीय टीम में कायम हैं।