Khabarwala 24 News New Delhi : BJP MP Arun Govil एक्टिंग की दुनिया से निकलकर बीजेपी सांसद बने अरुण गोविल की सैलरी की बात करें तो उन्हें हर महीने एक लाख रुपए की सैलरी मिलेगी। इसके अलावा लोकसभा क्षेत्र के लिए भत्ते के रुप में 70 हजार और स्टेशनरी, स्टाफ सैलरी एवं अन्य खर्चों के लिए हर महीने 60 हजार रुपए अलग से दिए जाएंगे। वहीं सैलरी के अलावा अरुण गोविल को खर्चे के लिए हर दिन 2 हजार रुपए और रहने के लिए फ्री घर भी मिलेगा। साथ ही फ्री बिजली औऱ पानी की भी सुविधा मिलेगी।
एक साल में 34 बार मुफ्त हवाई यात्रा (BJP MP Arun Govil)
अरुण गोविल को सालाना 50 हजार यूनिट तक की बिजली और सालाना 40 लाख लीटर तक पानी फ्री मिलेगी। इसके अलावा फोन सुविधा में उन्हें हर साल 1.5 लाख तक टेलीफोन कॉल की सुविधा मिलेगी। अरुण गोविल को सरकार की तरफ से एक साल में 34 बार मुफ्त हवाई यात्रा करने की भी सुविधा मिलेगी साथ ही सरकार उनका मेडिकल खर्च भी उठाएगी।
भगवान राम के रोल में मिली पॉपुलेरिटी (BJP MP Arun Govil)
अरुण गोविल ने अपना एक्टिंग करियर ताराचंद बडजात्या की फिल्म ‘पहेली’ से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘सावन को आने दो’, ‘सांच को आंच नहीं’ जैसी कई फिल्मों में भी काम किया लेकिन अरुण गोविल को असली पहचान तब मिली, जब उन्हें साल 1987 में टीवी शो ‘रामायण’ में भगवान राम का रोल निभाने का मौका मिला। इस रोल में वो इतने पॉपुलर हुए कि आज भी लोग उन्हें सच में भगवान मानते हैं। इतना ही नहीं हकीकत में लोग अरुण गोविल के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लेते हैं।