BJP Khabarwala 24 News New Delhi : भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के लोकसभा में विवादित बयान पर बवाल मच गया है। कांग्रेस से लेकर टीएमसी और आप ने इस बयान को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। इसके साथ ही लोकसभा स्पीकर से रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की गई है। विवाद बढ़ने पर लोकसभा के रिकॉर्ड से रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के बयान से विवादित हिस्सा हटा दिया गया है।
दरअसल, रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर बोल रहे थे। तभी बसपा सांसद दानिश अली ने कोई टिप्पणी की। इस पर रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) भड़क गए। उन्होंने लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया। हालांकि, अब लोकसभा के रिकॉर्ड से उनके बयान का विवादित हिस्सा हटा दिया गया है।
लोकसभा स्पीकर ने नाराजगी जताई
सूत्रों के अनुसार , रमेश बिधूडी से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बात की है। उन्होंने रमेश विधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के मामले को बड़ी गंभीरता से लेते हुए नाराजगी व्यक्त की। साथ ही रमेश बिधूडी को चेतावनी भी दी है कि भाषा की मर्यादा का ध्यान रखें।
कांग्रेस ने की बयान की निंदा
कांग्रेस ने कहा, भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी का बयान निंदनीय है। रक्षा मंत्री की माफी पर्याप्त नहीं है। ये केवल दानिश अली नहीं पूरी संसद का अपमान है। नई संसद की शुरुआत ऐसी भाषा से हुआ है। बिधूड़ी की भाषा भाजपा की भाषा है। बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए।
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा- पीएम मोदी, क्या आपने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी का ये बयान सुना? वो एक दूसरे सांसद को उनके धर्म के आधार पर ऐसी गालियां दे रहे हैं जो यहां लिखी नहीं जा सकतीं। पूरा विश्वास है आपने सुना ही होगा, और अब आप इनका प्रमोशन जरूर करेंगे।
अगर नहीं हुई कार्रवाई तो छोड़ दूंगा सांसदी:कुंवर दानिश अली
अमरोहा गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र से बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने ना केवल मेरा बल्कि पूरी संसद का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि यह इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक चुने हुए सांसद के खिलाफ सदन में ऐसी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि अगर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वह अपना पद छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। दानिश अली ने कहा कि मैं आज सुबह से लोकसभा स्पीकर से मिलने का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हैं। इसके बाद मैंने अपना ख़त रिसीव करा दिया है। मुझे उम्मीद है कि वह उचित कार्रवाई करेंगे। सब चीज रिकॉर्ड पर हैं।