Khabarwala 24 News Hapur: BJP News उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि सभी पार्टियों ने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं लेकिन भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है । भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है क्योंकि भाजपा सदैव एक संकल्प के साथ कार्य करती है।
नए कीर्तिमान देश में स्थापित हो रहे (BJP News)
राज्य मंत्री रजनी तिवारी यहां पत्रकारों से वार्ता कर रही थी। उन्होंने कहा कि घोषणाएं तो होती हैं और अधूरी रह जाती हैं परंतु जो संकल्प भाजपा लेती है, वह पूरा करती और संकल्प पत्र के माध्यम से ही वह जनता के बीच में अपने विचार रखती है कि किस प्रकार वह देश के बारे में सोच रही है और आगे आने वाले समय में देश कैसे समृद्ध हो उन्नत हो शक्तिशाली हो विकसित बने । इस दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि 2014 से जब से भाजपा की सरकार केंद्र में आई है तब से निरंतर विकास की कार्य भारतवर्ष में किया जा रहे हैं और नए कीर्तिमान भारत में स्थापित हो रहे हैं। आज चारों ओर सड़क की सुविधा, महिलाएं बच्चे जनता सुरक्षित है, गरीब कल्याण की केवल बात ही नहीं करते गरीब कल्याण की दिशा में भी कार्य किए हैं ।
भाजपा जो संकल्प लेती है पूरा करती है (BJP News)
प्रधानमंत्री का संकल्प है कि अगले 5 वर्ष तक गरीब व पिछड़े व्यक्तियों को राशन मिलता रहे. हर गरीब व्यक्ति के ऊपर अपनी छत हो पीने का पानी हो बिजली हो इसी संकल्प को लेकर पुनः हम जनता के बीच जा रहे हैं। जनता यह जानती है कि भाजपा जो संकल्प लेती है उसको पूरा करती है । चुनाव में कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से लग रहे हैं ओर इस बार निश्चत रूप से 400 पार करके नया इतिहास बनेगा ।
यह रहे मौजूद (BJP News)
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, लोकसभा सह संयोजक संजय त्यागी, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, जिला कोषाध्यक्ष कपिल एस एम, क्षेत्रीय संयोजक व्यापर प्रकोष्ठ विनोद गुप्ता, अमित टोनी, राजीव अग्रवाल, कुणाल चौधरी व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ मौजूद रहे।