BJP News Khabarwala 24 News Lucknow:भारतीय जनता पार्टी (BJP)अब उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में पंचायतों और निकाय प्रतिनिधियों की चुनावी फौज तैयार करेगी। इन सभी प्रतिनिधियों को पार्टी प्रशिक्षण के जरिए उनकी चुनावी भूमिका समझाएगी। प्रशिक्षित प्रतिनिधियों की यह फौज फिर मिशन-2024 को लेकर प्रदेश में पार्टी के लिए चुनावी माहौल बनाएगी। जिला पंचायत अध्यक्षों का प्रशिक्षण वर्ग हरियाणा में आयोजित होगा जबकि जिला पंचायत सदस्यों को 31 अगस्त से पहले क्षेत्रवार प्रशिक्षित किया जाएगा। शहरी निकाय वालों की सियासी दीक्षा वाराणसी में प्रस्तावित है।
मिशन 2024 के रण के लिए भाजपा ने सेना सजाने का काम तेज कर दिया है। संपर्क से समर्थन जुटाने के अलावा पार्टी बूथ से लेकर जिला, क्षेत्र, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर संगठन को दुरुस्त करने में जुट गई है। इसी श्रृंखला में अब भगवा खेमा पंचायत राज व्यवस्था में चुनकर आए प्रतिनिधियों के साथ ही बीते दिनों हुए निकाय चुनाव जीतने वाले पार्टी के लोगों को प्रशिक्षण देगा। इन प्रशिक्षण वर्ग में उन्हें पार्टी के विचार के साथ ही चुनावी मंत्र भी दिया जाएगा। उन्हें बताया जाएगा कि वे लोग कैसे अपने काम के जरिए लोगों को जोड़ें। केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा जिला पंचायतों व शहरी निकाय क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें।
सदस्यों का प्रशिक्षण इसी माह होगा शुरू
जिला पंचायत सदस्यों की संख्या प्रदेश में तकरीबन 800 है। उनका प्रशिक्षण कार्यक्रम पार्टी संगठनात्मक क्षेत्रवार कराएगी। जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह से इन्हें आरंभ किया जा सकता है। 31 अगस्त से पहले यह काम पूरा करना है। वहीं शहरी निकाय के प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण पर गत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बल दिया था। उनका प्रशिक्षण कार्यक्रम वाराणसी में होने की संभावना है।