Bjp News Khabarwala 24 News Hapur: भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि आज व्यापार की स्थिति उत्तर प्रदेश में सुदृढ़ होती जा रही है क्योंकि केंद्र सरकार की लाभ नीतियां व्यापार को बहुत लाभ दे रही है ।
शारदा यहां रेलवे रोड स्थित प्रकाश नगर में पत्थर व्यापारी सुशील गोयल के निवास पर हापुड़ के प्रमुख व्यापारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिना गारंटी के 10 लाख रुपए का लोन कौशल विकास योजना में मशीनों के लिए मिल रहा है। देश में चारों ओर सड़कों का जाल बिछ रहा है। व्यापारी की उत्पादन क्षमता बढ़ गई है और माल पहुंचाने का समय घट चुका है । अब 4 घंटे में पहुंचने वाला माल मात्र 1 घंटे में पहुंच जाता है ।जिस प्रकार पहले दिल्ली जाने में चार-चार घंटे का समय लगता था अब मात्र 1 घंटे में व्यापारी व आम आदमी दिल्ली पहुंच सकता है । वहां से अपना माल ला भी सकता है और वहां अपना माल ले जा भी सकता है ।
स्वामी प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के दिमाग का ऑपरेशन कराकर उसकी गंगाजल से धुलाई करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के समय में व्यापारी सुरक्षित नहीं था । रंगदारी चौथ वसूली, अपहरण, हत्या, डकैती आए दिन होती रहती थी। अब उत्तर प्रदेश में यह ग्राफ बहुत कम रह गया है ।
यह रहे मौजूद (Bjp News )
इस अवसर पर ललित छावनी, पवन गर्ग, नरेंद्र गोयल, राजेश गौतम, अनिल गोयल, जगदीश प्रधान, सोनू बंसल, सुरेश ठेकेदार, विजय अग्रवाल, हरेंद्र कौशिक, राजीव गोयल, सुनील पॉपी, मनोज गोयल, मनित अग्रवाल, मोहन सिंह आदि व्यापारी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
