Khabarwala 24 News Hapur: BJP News नगर के अतरपुरा चौराहा स्थित डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर भारतीय जनता पार्टी ने गणतंत्र दिवस पर्व धूमधाम से मनाया।
सांसद और जिलाध्यक्ष ने किया ध्वाजारोहण (BJP News)
क्षेत्रीय भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल और जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने ध्वाजारोहण किया। उन्होंने कहा कि किसी देश की उन्नति उसका मजबूत लोकतंत्र होता है और भारत का लोकतंत्र बहुत ही प्रभावशाली है जिन महान लोगो का इसको बनाने में योगदान है । उनकी विश्व स्तर पर अमिट छाप है। उधर भाजपा के जिला कार्यालय पर भी ध्वजारोहण किया गया ।
यह रहे मौजूद (BJP News)
इस अवसर पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक विजयपाल आढ़ती, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, जिला महामंत्री मोहन सिंह, शायमेंद्र त्यागी, कपिल एस एम, योगेंद्र पंडित, प्रमोद त्यागी, अमित शर्मा, प्रशांत त्यागी, जतिन साहनी, बिजेंद्र नक्शे वाले, मनोज बाल्मीकि, मुदित गोयल, प्रवीण शर्मा, पालिका सदस्य आदित्य सूद, मोनू बजरंग, सतीश सिंघाल, सौदान सिंह, अनिरुद्ध कास्तला व सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।