Khabarwala 24 News Hapur: BJP News भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वावधान में “युवा चौपाल “ का आयोजन मेरठ रोड स्थित आवास विकास कालोनी में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर रहे।
युवाओं से किया भाजपा से जुड़ने का आह्वान (BJP News)
ज़िला अध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा आज भारत को परम वैभव पर ले जाने में युवाओ की महत्वपूर्ण भूमिका है और युवाओ के बिना कोई भी चुनाव नहीं जीत सकता । लोकसभा चुनाव नज़दीक है सभी युवाओ से आह्वान किया किं इस बार 400 पार और भारतीय जनता पार्टी के विचार से जुड़ने का आग्रह किया ।
कांग्रेस ने घोटाले और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया (BJP News)
ज़िला महामन्त्री मोहन सिंह /पुनीत गोयल ने संयुक्त रूप से कहा आज़ादी से अब तक कांग्रेस सरकार ने देश को घोटालों और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया आज देश विदेश में युवा भारत का डंका बजा रहें है। कार्यक्रम संयोजक व ज़िला उपाध्यक्ष मोहित पाल ने बताया की युवा चौपाल पूरे देश में युवाओं को परस्पर एक साथ लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी जगह जगह अपने कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के कार्यों से अवगत करा रही है। ज़िला मंत्री राहुल पंडित ने बताया केंद्र और राज्य सरकार सभी जाति के युवाओं के लिये जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसका हम सभी किसी ना किसी रूप में लाभ ले रहे है। नगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने बताया सरकार आज किसान और उद्यमी युवाओं को ध्यान में रखकर लाभान्वित कर रही है ।
यह रहे मौजूद (BJP News)
इस अवसर पर ज़िला मन्त्री राहुल पंडित , रितिक त्यागी , राजन वाल्मीकि ज़िला कार्यकारिणी सदस्य , कार्यालय प्रभारी तेजस्वी मिश्रा ,वंश बंसल , बिट्टू जाटव , अनुज वर्मा, विपिन सिंह ,रोहित सिंधु, तुषार भारद्वाज, अर्चित बंसल ,जानू त्यागी, आकाश शर्मा, दीपांशु त्यागी , आमिर चन्ना ख़ान, नितिन शर्मा , नीरज टोपी, रोहित सिरोही , आदित्य सिंह , मनीष शर्मा आदि उपस्थित रहें।
BJP News