Bjp News Khabarwala 24 News Hapur: पिलखुवा देहात मण्डल के ग्राम कांवी में देहात मण्डल के कोषाध्यक्ष विक्रम तोमर के आवास पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने “मतदाता चेतना अभियान” व अन्य सांगठनिक अभियानों की समीक्षा की।
क्या बोले जिलाध्यक्ष (Bjp News )
बैठक को संबोधित करते हुए नरेश तोमर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। इस समय का सदुपयोग करते हुए संगठन ने यह तय किया है कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जो भी नए वोटर है उनसे जाकर संपर्क करें । उनकी वोट बनवाने का प्रयास करें । अब बीएलओ अपने अपने क्षेत्र में वोट बना रहे हैं उनसे संपर्क करें व नई वोट बनवाए व गलत वोट समाप्त कराने का कार्य करें ।
यह रहे मौजूद (Bjp News )
इस अवसर पर धौलाना ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख निशांत शिशोदिया , मनोज गौतम , मण्डल महामंत्री हेमन्त त्यागी , नागेंद्र तौमर , शिवराज , राजेंद्र गौतम दिनेश तोमर, विजेंद्र पाल, रोहित गौतम व मण्डल के ज्येष्ठ व श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।