Khabarwala 24 News Hapur: BJP News भाजपा दक्षिण मंडल की बूथ प्रबंधन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं को सहारनपुर के पूर्व महापौर और लोकसभा प्रभारी संजीव वालिया ने संबोधित किया।
शत प्रतिशत पड़े वोट (BJP News )
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व महापौर सहारनपुर व लोकसभा प्रभारी संजीव वालिया ने कहा कि चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है अंतिम वोट बनने का अवसर भी अब समाप्त हो चुका है परंतु फॉर्म 12डी जिसमें 80 वर्ष व 50 प्रतिशथ से अधिक दिव्यांग जनों को चिन्हित करके उनका फार्म भरवाना है तथा व साइट पर अपलोड हो उसके लिए अधिसूचना जारी होने के 5 दिन का समय रहेगा। बीएलओ इस कार्य को करेंगे इस कार्य को गंभीरता से करते हुए हमें सभी वरिष्ठ जनों व दिव्यांग जनों की चिंता करते हुए उनका वोट शत प्रतिशत पड़े इस दिशा में कार्य करना है ।
चुनावी मोड में पूरा देश (BJP News)
मेरठ शहर के पूर्व प्रत्याशी व लोकसभा संयोजक कमल दत्त शर्मा ने कहा कि आज पूरा देश चुनावी मोड में है और हमें जन-जन तक सरकार द्वारा किए गए कार्यों को अधिक से अधिक घर-घर जाकर बताना है और सरकार का आगे आने वाले समय में क्या संकल्प है । देश अब किस दिशा में जाना वाला है उसको भी हमें बताना होगा ।
प्रत्याशी केवल कमल का फूल (BJP News)
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को यह समझ लेना चाहिए कि हमारा प्रत्याशी केवल कमल का फूल है। कमल के फूल के लिए ही हमको वोट मंगानी है और पीएम मोदी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं । यह बात आज पूरे विश्व में गूंज रही है । आज विश्व का कोई भी देश ऐसा अछूता नहीं रहा है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी का प्रभाव ना हो या वह भारत को एक उभरता हुआ विकसित राष्ट्र के रूप में ना देख रहा हो ।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक विजयपाल आढ़ती, मानसिंह गोस्वामी, विकास अग्रवाल, संजय त्यागी, श्यामेंद्र त्यागी, मोहन सिंह, सुधीर अग्रवाल, विनोद गुप्ता, सुनील वर्मा, महेश तोमर, सोनू गर्ग, उमेश गर्ग, राखी शर्मा, आशा सोमानी, तेजवीर सिंह, नरेश गुर्जर, महिपाल सिंह, वैभव आर्य, पुष्कर त्यागी, कैलाश वर्मा, शशांक गुप्ता, इंद्रजीत भुर्जी, सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।