Khabarwala 24 News Hapur: (Bjp News)भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि विपक्ष ने उपराष्ट्रपति का अपमान किया है । वह बिल्कुल भी जनता के द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह देश की जनता का अपमान है। हमारे देश में उपराष्ट्रपति संवैधानिक पद है और उस पद की गरिमा प्रत्येक देशवासी को बनाकर रखें लेकिन विपक्षियों के निगाह में ना तो देशवासियों का सम्मान है नहीं संवैधानिक पदों का सम्मान है। उन्होंने 22 जनवरी को देश और उत्तर प्रदेश में दीवाली मनाने का आग्रह किया क्योंकि इस दिन आयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला विराजमान होंगे।
हम सभी के लिए गौरव का क्षण (Bjp News )
शारदा यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे हैं। उनकी इस गिरी हुई हरकत का जवाब लोकसभा चुनाव 2024 में जनता मतदान द्वारा इनको देगी । जब जनता की कृपा से पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार तीसरी बार जनता की सेवा के लिए केंद्र में स्थापित होगी। शारदा ने कहा कि आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के अंदर रामलला विराजमान होंगे यह हम सभी गौरव का क्षण होगा ।
उन्होंने देश और प्रदेश के व्यापारियों व जनता से अनुरोध किया है कि एक जनवरी से 22 जनवरी तक घर और दुकान पर दीपक जलाना है। घर सजाएं, बाजार सजाएं। इस दिन दीवाली से बड़ी दीवाली मनाई जाए। 14 वर्ष का वनवास खत्म करने के बाद जब श्रीराम वापस अयोध्या आए थे तो दीवाली मनी थी। अब जब 500 वर्ष का वनवास पूरा हुआ है । सदिया गुजर गई, 500 वर्ष में हमारे पुरखों की तमन्ना थी कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम का मंदिर बने। प्रधानमंत्री श्रीराम लला के मंदिर का उद्घाटन करेंगे। भारत की नहीं इंडोनेशिया में भी भगवान राम को पूजा जाता है।
व्यापारी व्यापार कर रहा अपराधी कर रहा पलायन (Bjp News )
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज व्यापारी व्यापार कर रहा है और अपराधी पलायन कर रहा है। उत्तर प्रदेश में बदमाश और बदमाशी नहीं चलेगी। अगर कोई गलत करेगा तो जमीनदोज हो जाएगा। इंडिया गठबंधन पर उन्होंने कहा कि यह ठगों का गठबंधन है। यह एक अलीबाबा और चालीस चोर की बारात है। बारात तैयार है, लेकिन दूल्हे का कहीं पता नहीं है। 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। हमारा दूल्हा भी तैयार है और बाराती भी तैयार हैं।
देश विकास की ओर दौड़ रहा (Bjp News )
देश चहुंमुखी विकास की और दौड़ रहा है। उत्तर प्रदेश और देश में आज एक्सप्रेस-वे का जाल बुनने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में सात वर्षों में 58 जनपदों में मेडिकल कालेज बन चुके हैं और बाकी में काम चल रहा है। उत्तर प्रदेश में पहले पांच एयरपोर्ट होते। थे योगी सरकार में 15 एयरपोर्ट और सात इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाए हैं।
अयोध्या में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने जा रहा है। जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। दो एम्स उत्तर प्रदेश में बनाए गए। भाजपा सरकार ने जो वायदे किए वह पूरे किए। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर कमल खिलेगा।
व्यापारियों के फोन पर कराया नमो एप डाउनलोड (Bjp News )
व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने व्यापारियों के मोबाइल में सर्वप्रथम नमो ऐप डाउनलोड करवाए व डाउनलोड करने के बाद उन्होंने बताया कि यह एक ऐसी एप है जिससे आपको यह पता लग सकता है कि भाजपा सरकार में नीचे से लेकर ऊपर तक क्या-क्या कार्य किए हैं ।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला महामंत्री शायमेंद्र त्यागी, क्षेत्रीय महामंत्री व्यापार प्रकोष्ठ विनोद गुप्ता, पुरषोत्तम शरण चौबे, कैलाश वर्मा, दीपांशु सिंघल, इंदर सैन भुर्जी , सतीश सिंहाल, यश गुप्ता आदि मौजूद रहे।