BJP News Khabarwala 24 News Lucknow: भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा जिला व महानगर अध्यक्ष काफी खुश हैं। किसी न किसी बहाने उनकी अध्यक्ष पद पर मंडराने वाला बदलाव का खतरा टलता आ रहा है। बताया जाता है कि इस बार जिलों में होने वाले सांगठनिक बदलाव की प्रक्रिया घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव के फेर में फंस गई है। अभी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी व महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के घोसी चुनाव में व्यस्त होने के चलते परवान नहीं चढ़ पा रहे।
उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री संगठन के पद पर नए चेहरों की आमद के साथ ही भाजपा में जिला व क्षेत्रों में बदलाव की चर्चाएं तेज हो गई थीं। मगर अब इन बदलावों को एक साल पूरा हो चुका है। इस बीच क्षेत्रीय अध्यक्षों में तो बदलाव हुआ लेकिन जिला व महानगर अध्यक्षों पर पुराने चेहरे ही कार्य कर रहे हैं। बताया जाता है कि बहुत की गंभीर शिकायतें हैं। कई विधान परिषद पहुंचकर माननीय हो चुके हैं। कुछ लोग दो-दो कार्यकाल भी पूरे कर चुके हैं। भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा 20 जुलाई तक सभी जिलों में भेजकर जिस तरह रिपोर्ट मांगी गई थी, तो अगस्त के पहले सप्ताह तक बदलाव होने की उम्मीद लगाई जा रही थी।
तीन दर्जन से अधिक की बदलाव की उम्मीद
अगस्त माह खत्म हो चुका है। जिस तरह से भाजपा के संगठन से लेकर सरकार तक घोसी में डेरा डाले है, उससे अब बदलाव की संभावना 5 सितंबर तक टलती दिख रही है। असल में घोसी में 5 सितंबर को ही मतदान होना है। पार्टी सूत्रों की मानें तो 98 संगठनात्मक जिलों में से 50 से ज्यादा पर बदलाव की संभावना व्यक्त की जा रही थी। मगर अब यह आंकड़ा 40 के अंदर ही रह सकता है। दरअसल केंद्रीय नेतृत्व लोकसभा चुनावों की निकटता को देखते हुए बहुत बड़े बदलावों का पक्षधर नहीं है। वहीं कई महत्वपूर्ण जिलों व महानगरों के अध्यक्ष पद में पार्टी के कई बड़े नेताओं की भी दिलचस्पी है। इस कारण भी बदलाव की प्रक्रिया में देरी हो रही है।