Khabarwala 24 News Hapur: BJP News उपभोक्ता सहकारी संघ के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री संजीव गोयल सिक्का ने बताया कि 2047 तक भारत विश्व गुरु बन जाएगा और यही हमारे शहीदों का सपना भी था कि एक दिन भारत विश्व को बनेगा प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश निरंतर उन्नति की ओर बढ़ रहे हैं ।
भारत का नाम विश्व के नक्शे पर चमक रहा (BJP News)
सिक्का यहां विजय कुमार के यहां लोगों को संबोधित कर रहे ते। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का नाम विश्व के नक्शे पर चमक रहा है और उत्तर प्रदेश का नाम देश के नक्शे पर चमक रहा है । सभी योजनाएं प्रत्येक वर्ग को प्राप्त हो रही हैं । बीच में से जो दलाल थे उनकी दलाली समाप्त हो चुकी है । अधिकतर योजनाएं ऑनलाइन की जा चुकी है । अब हम घर से बैठे-बैठे ही उन योजनाओं का आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं।
यह रहे मौजूद (BJP News)
इस अवसर पर अनिल सिवाल, गौरव रुड़कीवाल, पंकज गिरी, दीपक गिरी, विजय रुड़कीवाल, गगनदीप सिंह, अमनदीप सिंह, कपिल खत्री, सदविम सिंह, योगेश सिंहल, हिमांशू, सुरेंद्र माधरे, पूर्व जिला प्रबंधक भगवत प्रसाद, रनवीर सिंह, जयनारायण शर्मा, डा.संजीव वशिष्ठ, पर्थ गोस्वामी, समर्थ गोस्वामी, रजत जैन, हर्षित खत्री, अजित शर्मा, प्रवेश चौधरी आदि मौजूद थे।