Khabarwala 24 News Hapur : BJP प्रीत विहार स्थित जिला कार्यालय पर आज BJP भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तीन राज्यों में मिली शानदार जीत को लेकर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई व ढोल की धुन पर थिरक कर जश्न मनाया
जनता को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास (BJP)
जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि तीन राज्यों के यह नतीजा लोकसभा के भावी नतीजे को दर्शाते हैं । देश की जनता को BJP भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास है। विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का जादू अभी भी बरकरार है और जनता को केवल एक ही चेहरे और एक ही नाम पर विश्वास है । नरेंद्र मोदी BJP भाजपा सरकार केंद्र में और जिन-जिन राज्यों में है या अब बनी है उसने सदैव अपने संकल्प पत्र के कार्य को अधिकतम और तेजी से पूरा करने का काम किया है । विपक्ष ने जितनी ही गिरी हुई भाषा इन चुनाव में प्रयोग की उतना ही ज्यादा आशीर्वाद जनता ने भाजपा के उम्मीदवारों को दिया । यह नतीजे लोकसभा चुनाव के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होंगे।
यह रहे मौजूद (BJP)
इस अवसर पर जिला महामंत्री शायमेंद्र त्यागी, पुनीत गोयल, संजय त्यागी, पप्पन शर्मा, विनीत दीवान, प्रशांत त्यागी, दीपक भाटी, तरुण चौहान, पवन गर्ग, अमित सिवाल, धीरज त्यागी, नरेश तोमर, जतिन साहनी, शैलेंद्र राणावत व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।
विधायक आवास पर भी मनाया जश्न (BJP)
BJP भाजपा के सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के आवास पर भी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरो मिठाई खिलाकर भाजपा को तीन राज्यों के चुनाव में मिली शानदार जीत पर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक विजयपाल आढ़ती, राजीव अग्रवाल, सुधीर गोयल, हेमंत सैनी, सभासद आदित्य सूद, प्रवीण प्रधान आदि मौजूद थे।