खबरवाला 24 न्यूज हापुड़ : भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस होने वाली अटल भाषण प्रतियोगिता को सफल बनाने का निर्णय लिया।
बैठक में प्रवासी के रूप में पहुंचे प्रदेश के उपाध्यक्ष सत्येंद्र अवाना ने अटल भाषण प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अटल भाषण प्रतियोगिता में युवा मोर्चा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करेंगे।
बैठक में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, अनिरुद्ध सिंह कस्तला, मोहित पाल, प्रशांत गौड़, जिला मंत्री गुड्डू प्रजापति, राहुल पण्डित, कुश तोमर, जिला मीडिया प्रभारी रोहित मल्होत्रा, जिला कार्यालय प्रमुख तेजस्वी मिश्रा, जिला शोध प्रमुख सागर प्रजापति, जिला सोशल मीडिया प्रमुख अनमोल प्रजापति, जिला कार्यकारिणी सदस्य चेतन चौहान, राजन बाल्मीकि, अंकुश शर्मा, कुश तोमर, दीपक गौड़, अमित चौहान, रितिक त्यागी, रोमी, कपिल शर्माआदि मौजूद थे। बैठक का संचालन भाजयुमो के जिला महामंत्री अभिषेक शर्मा ने किया।