Khabarwala24 News Dholana (Hapur) : BKU भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारियों और सदस्यों ने धौलाना के ग्राम डहाना में बेसहारा पशुओं को पकड़वाने में मदद की। बेसहारा पशुओं को गोशाला भेज दिया गया है।
बेसहारा पशुओं को गोशाला भिजवाया (BKU)
भाकियू के मंडल महासचिव भावेंद्र सिसोदिया ने बताया कि पिछले दिनों भाकियू का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला था। उसने अनुरोध किया गया था कि बेसहारा पशुओं के कारण किसान काफी परेशान हैं। इन पशुओं को पकड़वाकर गोशाला भिजवाया जाए, ताकि किसानों की फसल को नुकसान हो। जिलाधिकारी के निर्देश पर बृहस्पतिवार को खंड विकास कार्यालय की टीम ग्राम डहाना पहुंची जहां भाकियू पदाधिकारियों, सदस्यों और किसानों की मदद से एक दर्जन से अधिक बेसहारा पशुओं को पकड़वाकर गोशाला भिजवाया जाएगा।
अन्य क्षेत्रों से भी पकड़वाए जाएं बेसहारा पशु (BKU)
भाकियू के मंडल महासचिव भावेंद्र सिसोदिया ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में बेसहारा पशु हैं। जो किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं और किसानों को भी टक्कर मारकर घायल कर रहे हैं। प्रशासन ने पशुओं को पकड़वाकर अच्छा कार्य किया है, लेकिन अन्य क्षेत्रों में भी बेसहारा पशुओं को पकड़वाकर गोशाला भिजवाया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।
यह रहे मौजूद (BKU)
दीवान सिंह, भारत राणा, विशाल पहलवान, गौरव पहलवान, प्रमोद कुमार, पंचम सिंह, विजेता, पिंटू सिंह, शानू कुमार, प्रवीन कुमार, भोले सिंह, यतेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।