Sunday, July 7, 2024

खंड विकास कार्यालय में BKU भाकियू ने बांधे बेसहरा पशु, धरना देकर की जोरदार नारेबाजी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24Newsgarhmukteshwar
फसलों को नष्ट करने वाले बेसाहरा पशुओं से परेशान BKU भाकियू कार्यकर्ता और किसानों का बुधवार को सब्र का बांध टूट गया। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने गढ़, और सिंभावली ब्लाक परिसर में काफी संख्या में बेसहारा पशुओं के साथ खंड विकास कार्यालय में पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर ब्लाक अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी ने जैसे तैसे कर उनको समझाने का प्रयास किया, लेकिन धरने पर बैठे पदाधिकारी और किसान पशुओं को पकड़वाने की मांग पर अड़े रहे। करीब एक घंटे के बाद खंड विकास अधिकारी के समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराने के लिखित आश्वासन पर कार्यकर्ता वापस लौटे।

Bhakiyu workers demonstrating at Block Development Office
Bhakiyu workers demonstrating at Block Development Office

जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंचे

बुधवार को भारतीय किसान यूनियन BKU  के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा के नेतृत्व में खंड विकास कार्यालय गढ़मुक्तेश्वर और सिंभावली में काफी संख्या में संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और किसान अपने साथ बेसहारा पशुओं को लेकर पहुंच गए। यहां उन्होंने पशुओं को परिसर में बांध दिए। हालांकि सिंभावली ब्लाक में पदाधिकारी पशुओं को नहीं बांध पए। बेसहारा पशुओं की समस्या को लेकर खंड विकास कार्यालय गेट पर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।
BKU  के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने आरोप लगाया है कि कई बार अधिकारियों को लिखित में शिकायत कर बेसहारा पशुओं को पकड़वाने की मांग की जा चुकी है। लेकिन कोई भी अधिकारी सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे है। अपनी फसलों को बचाने के लिए किसान रात को खेतों पर पहरा देने के लिए मजबूर हो रहे है, लेकिन अधिकारी इस ओर गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब तक क्षेत्र से एक -एक पशु नहीं पकड़ा जाता है तब तक धरना खत्म नहीं होगा।

खंड विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे

धरने की सूचना पर गढ़ ब्लाक के खंड विकास अधिकार लटूरसिंह मौके पर पहुंच गए। यहां उन्होंने शीघ्र ही पशुओं को पकड़वाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद BKU  पदाधिकारियों ने उनसे लिखित में पत्र लेने की मांग की। खंड विकास अधिकारी ने उनको लिखित में शीघ्र ही में पशुओं को पकड़वाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पीके वर्मा, राजेश फौजी, आरिफप्रधान, श्याम सुंदर सिंह, टीटू जाटव सहित आदि न्य मौजूद रहें।

खंड विकास कार्यालय में BKU भाकियू ने बांधे बेसहरा पशु, धरना देकर की जोरदार नारेबाजी खंड विकास कार्यालय में BKU भाकियू ने बांधे बेसहरा पशु, धरना देकर की जोरदार नारेबाजी खंड विकास कार्यालय में BKU भाकियू ने बांधे बेसहरा पशु, धरना देकर की जोरदार नारेबाजी

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!