BKU Khabarwala 24 News Simbhaoli (Hapur) (अमजद खान) : सहकारी गन्ना विकास समिति सिंभावली में एक नवंबर को मासिक पंचायत हुई । जिसकी अध्यक्षता सदाकत अली और संचालन जिला प्रचार मंत्री अनिल त्यागी ने किया।
पंचायत में किसानों ने आरोप लगाया कि पर्ची संशोधन नही हो रही हैं और कर्मचारी पैसों की मांग करते हैं। भाकियू के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि किसानों की बड़ी समस्याएं गन्ना विभाग में चल रही है । जैसे पर्चियों में संशोधन या किसान को कैलेंडर न मिलना । इसके साथ साथ भ्रष्टाचारी भी चल रही है । इसको लेकर आज जिला विकास परिषद कार्यालय का तालाबंदी कर, गन्ना जयेष्ठ निरीक्षक अशोक कुमार यादव और सहकारी गन्ना विकास समिति सचिव राकेश पटेल,किसानों के बीच बैठा लिया। किसानों की समस्या का समाधान कराने की मांग की गई।
यह रहे मौजूद (BKU )
जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद, वरिष्ठ जिला कार्यकारिणी सदस्य ओमबीर सिंह, तहसील गढ़ अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी, हापुड़ तहसील उपाध्यक्ष रुचिन त्यागी, जिला संरक्षक पीके वर्मा, नगर महासचिव गढ़ बिजेंद्र प्रधान,नगर अध्यक्ष जगदीश सिंह, तहसील संयोजक गढ़ टीटू जाटव, ब्लॉक अध्यक्ष सिंभावली मुनव्वर अली, तहसील अध्यक्ष हापुड़ नवीन त्यागी,विनोद शर्मा हापुड़ तहसील संयोजक,जन्मसिंह जिला उपाध्यक्ष, हुसैन कमेटी अध्यक्ष बक्सर अंसारी, हापुड़ तहसील कौशल अध्यक्ष,अनिसू अंसारी,इल्यास अंसारी, जिला उपाध्यक्ष आरिफ अली, डॉक्टर मतलूब अली,नोशाद अली व समस्त जनपद और तहसील स्तरीय पदाधिकारी और किसान समेत मौजूद रहे।