Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur) (अमजद खान) : BKU News भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की गढ़मुक्तेश्वर में स्थित कैम्प कार्यालय पर मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों की समस्या पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि आगामी 1 मई को किसानों का बकाया गन्ना भुगतान को लेकर सिंभावली शुगर मिल का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा। मासिक पंचायत का संचालन गढ़ तहसील अध्यक्ष श्यामसुंदर त्यागी और अध्यक्षता हापुड़ तहसील संयोजक विनोद शर्मा की रही।
गन्ना भुगतान को लेकर मजबूती से लड़ेंगे लड़ाई (BKU News)
पंचायत के दौरान जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनूद ने कहा कि आगामी 1 मई को किसानों का बकाया गन्ना भुगतान लेकर मजबूती के साथ लड़ाई लड़ते हुए सिंभावली शुगर मिल का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा क्योंकि करीब दो सप्ताह शुगर मिल को बंद हुए हो गए है। किसानों के बकाया गन्ना भुगतान पर मिल अधिकारी गंभीर नहीं हैं।
बच्चों के कोर्स के नाम पर हो रही लूट (BKU News)
भाकियू के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि आवारा पशुओं की धरपकड़ करने को लेकर शासन और प्रशासन लोकसभा चुनाव का बहाना कर टाल रहे है चुनाव बाद आवारा पशुओं को पकड़ कर बड़ी रणनीति बनाई जाएगी और वहीं प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभिभावकों के साथ कोर्स के नाम पर जमकर लूट हो रही है, इसकी जांच के साथ कार्रवाई अमल में लाई जाए।
यह रहे मौजूद (BKU News)
पंचायत में मौजूद महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम देवी,फिरदोस सबा नगराध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष सरिता देवी, जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनूद,सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, ब्लॉक उपाध्यक्ष नोशाद अली,जिला संरक्षक पीके वर्मा,मंडल संगठन मंत्री महिला सिंह,जिला सचिव जितेन्द्र यादव,पालूराम,प्रदीप चौधारी,जिला सचिव ओमबीर सिंह,टीटू जाटव,रफीक अहमद,अर्जुन सिंह और इरफान रतुपुरा समेत जनपद स्तरीय व ब्लॉक, तहसील समेत ग्राम स्तरीय समेत पदाधिकारी और कार्यकर्ता किसान मौजूद रहे।