Khabarwala 24 News Hapur: BKU Protest at Collactorate भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने हाईकमान के निर्देश पर सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हाथों में गन्ने लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। इसके साथ ही कलक्ट्रेट की परिक्रमा लगाई गई और गन्ने की होली जलाई। अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
सरकार ने नहीं किए वायदे पूरे (BKU Protest at Collactorate)
भाकियू (टिकैत) के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चल रही सरकार के द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 में किसानों से अनेक को वादे किए गए थे, लेकिन लगभग दो वर्ष पूर्ण होने को है अभी तक अपने घोषणा पत्र में किए गए किए गए वादों को भी सरकार पूरे नहीं कर पाई है। वही प्रदेश सरकार के द्वारा वादा खिलाफी को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा गन्ना मूल्य वृद्धि, गन्ना भुगतान, सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, आवारा पशु, भूमि अधिग्रहण, फसलों के भाव सहित अन्य मांगों को पूरा नहीं किया गया।
सरकार बनाए एमएसपी कानून (BKU Protest at Collactorate)
धरने का संचालन युवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने करते हुए कहा कि किसानों की मांगो को सरकार जल्द से जल्द पूरा करें। किसानों को गन्ना भुगतान कराया जाए और गन्ने के दाम सरकार जल्द तय करें। किसानों का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक एमएसपी कानून नहीं बन जाता है तब तक भाकियू एेसी ही आंदोलन करती रहेगी। किसानों की मांग नहीं मानी गई तो बार्डरों पर जिस तरह पहले 13 महीने धरना चला था। एेसा ही फिर किया जा सकता है। धरने की अध्यक्षता जसवंत गिरी ने की ।
यह रहे मौजूद (BKU Protest at Collactorate)
इस दौरान कुँवर खुशनूद, नवीन त्यागी, श्याम सुंदर त्यागी, सुंदर सिंह गुर्जर, एकलव्य सहारा, अमज़द खान, चौधरी जन्म सिंह, इस्तेकर अली, लोकेश प्रधान, चौधरी ओमवीर सिंह, धर्मवीर सिंह, पी के वर्मा, वीरेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, कैप्टनराजेश चौधरी, चंद्रशेखर बाना, ममता शर्मा,पूनम शर्मा, यामीन चौधरी, तस्वीर सिंह, प्रेमवीर सिंह, मुनव्वर अली, अनवर मलिक समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।