Khabarwala 24 News Hapur: BKU भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण अंचल की जर्जर सड़क मार्गों का निर्माण न होने को लेकर लोक निर्माण कार्यालय पर धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया। अधिकारियों के आश्वासन पर धरना समाप्त हो सका।
भाकियू ने यह लगाया आरोप (BKU)
गांवों के बदहाल संपर्क मार्गों के विरोध में सोमवार को भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने लोकनिर्माण कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की, आरोप लगाया गया कि अधिकारियों ने जिन सडक़ों को रिपोर्ट में बना दिखाया उसमें 11 सडक़ें मौके पर टूटी होने की बात कह कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। अधिकारियों ने दो दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सरकार सजग, अफसर लापरवाह (BKU)
भाकियू के जिलाध्यक्ष पवन हूण ने कहा कि गांवों के संपर्क मार्ग टूटे पड़े हैं, लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। सरकार गड्ढा मुक्त अभियान को लेकर सजग है, लेकिन अधिकारी इसमें गड़बड़ी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी ने अपनी रिपोर्ट में हापुड़ से भटैल मार्ग, सलाई मार्ग, सिंभावली से नवादा मार्ग, दत्तियाना से धनपुरा मार्ग, पीरनगर से तिगरी, सलारपुर से बिरसिंहपुर, सलाई से घुंघराला, कस्तला कासमाबाद से बड़ौदा हिंदवान, अल्लीपुर से ढोलपुर मार्ग को दुरस्त किया जाना दर्शाया है। लेकिन मौके पर सभी मार्ग बदहाल और जर्जर पड़े हैं।
इसके विरोध में कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए, दो बजे तक अधिकारी उनके बीच नहीं पहुंचे तो कार्यालय पर किसानों ने जोरदार हंगामा किया। कुछ ही देर बाद अधिशासी अभियंता किसानों के बीच पहुंचे, उन्होंने दो दिन के अंदर इन समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। संबंधित पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी। इस पर किसानों ने धरना समाप्त किया।
यह रहे मौजूद (BKU)
इस मौके पर राधेलाल त्यागी, राजेंद्र गुर्जर, राजवीर भाटी, अमित त्यागी, अमरेष, बब्लू प्रधान, संजीव प्रधान, दीपक प्रधान, मनोज, यशपाल, लीले, राजपाल, पूनम त्यागी, लखन तोमर, मनोज तोमर, संदीप तोमर, विक्रम तोमर,कतार सिंह, योशवीर चौधरी, कमल, रूपराम आदि मौजूद थे।