Khabarwala 24 News Simbhaoli (Hapur) (अमजद खान) : BKU भाकियू की जिला मुख्यालय कार्यालय पर होने वाली मासिक पंचायत के दौरान किसान व मजदूरों समेत बकाया गन्ना भुगतान और अन्य कई मुद्दे रखे गए।
बड़े स्तर पर बनाई जाएगी आंदोलन की रणनीति (BKU)
मासिक पंचायत के दौरन जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है कि किसानों को शुगर मिल लगातार बेवकूफ़ समझ रहा है क्योंकि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान पिछले वर्ष और इस वर्ष का भुगतान पूर्ण रूप से नही कर रहा है जिसके लिए बड़े स्तर पर जल्द ही आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि किसानों फसल को आवारा पशुओं के साथ-साथ बंदर भी बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा रहे हैं । जिसमें कई किसानों समेत बच्चे भी घायल हो गए हैं ।जिसके लिए शासन प्रशासन से भी जल्द ही आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
यह रहे मौजूद (BKU)
पंचायत में महिला विंग नीलम त्यागी, पूनम रानी, जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद,जिला कार्यकारणी सदस्य ओमबीर सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष हापुड़ पुष्पेंद्र कुमार, तहसील अध्यक्ष गढ़ श्याम सुंदर त्यागी, विनोद शर्मा, मामचंद शर्मा, बिल्लू त्यागी, सचिन सिवाल, सुनील कुमार, अनवर मलिक, पीके वर्मा, प्रदीप चौधरी राज किशोर समेत गाँव स्तर से जिला स्तर तक के पदाधिकारी मौजूद रहे।