Khabarwala 24 News Hapur (अमजद खान) किसानों की समस्या को लेकर गढ़मुक्तेश्वर तहसील पर भाकियू (टिकैत) का धरना तीसरे दिन भी जारी रही। भाकियू पदाधिकारी, मिल प्रबंधक और एसडीएम के बीच वार्ता हुई, लेकिन कई नतीजा नहीं निकला।
भाकियू के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान करने के मामले में चीनी मिल प्रबंधन ने वादा खिलाफी की गई है ।किसानों को आश्वासन लिखित में दिया गया था कि 30 नवंबर तक किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन एेसा नहीं किया जा रहा है। बुधवार को एसडीएम अंकित कुमार, सिंभावली चीनी मिल के सीजीएम कर्णसिंह, गन्ना जीएम विश्वराज सिंह,जीएम ब्रजनाथपुर शुगर मिल ब्रह्मसिंह व भाकियू पदाधिकारियों के बीच गन्ना भुगतान को लेकर करीब घंटे वार्ता चली, लेकिन कोई नतीजा नहीं मिली। इस पर भाकियू ने धरना जारी रखने का निर्णय लिया। वही इसके साथ ही हिम्मतपुर के राशन डीलर के खिलाफ हुई एफआईआर के मामले में तीन दिन का समय दिया है। उन्होने कहा कि नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी इसके साथ ही तहसील पर खतौनी की त्रुटियां को भी जल्द ही सॉफ्टवेयर के माध्यम से ठीक किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने बताया कि किसान अपने खेतों में ट्रैक्टर से मांझा चलते हैं जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है जो की बिल्कुल गलत है। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह रहे मौजूद
धरने की अध्यक्षता बुद्ध प्रकाश शर्मा और संचालन जिला प्रचार मंत्री अनिल त्यागी ने किया। इस मौके पर महिल विंग जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी,ममता शर्मा जिला महासचिव,रोशनी सैफी, कल्पना,धौलाना ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर गुर्जर,अधिवक्ता राजकुमार सिंह, जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी,जिला उपाध्यक्ष आरिफ अली,सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी, जिला उपाध्यक्ष जन्म सिंह,चौधरी,अनवर मलिक गढ़ नगर महा सचिव बिजेंद्र प्रधान,मोहित त्यागी,गढ़ नगराध्यक्ष जगबीर सिंह,सचिन सिवाल,सोविन्दर सिवाल,नवीन त्यागी,वरिष्ठ जिला कार्यकारणी सदस्य ओमबीर सिंह,गढ़ तहसील अध्य्क्ष श्याम सुंदर त्यागी,समेत मौजूद रहे।