khabarwala24 News Simbhaoli (Hapur)(अमजद खान) : BKU भारतीय किसान यूनियन (अनराजनैतिक) के पदाधिकारियों और सदस्यों ने किसानों की समस्या को लेकर धरना दिया। गन्ना किसानों का भुगतान जल्द से जल्द दिलाने की मांग की गई। इसके साथ ही संगठन विस्तार पर विचार किया गया।
क्या उठा पंचायत में मामला (BKU)
सिंभावली सोसायटी में भारतीय किसान यूनियन (अनराजनैतिक) के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश सचिव शिवकुमार तोमर के नेतृत्व में मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से किसानों का गन्ना भुगतान जल्द से जल्द दिलाने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि अगर 30 दिसंबर को मिल ने गन्ना भुगतान नहीं किया तो 31 दिसंबर को यूनियन का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलेगा। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के युवा प्रतिनिधिमंडल द्वारा एसओ सिंभावली धर्मेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें गन्ना भुगतान कराने की मांग प्रमुख रूप से थी।
यह रहे मौजूद (BKU)
पंचायत में शमशाद चौधरी जिला उपाध्यक्ष युवा , आसिम चौधरी तहसील महासचिव युवा , मूलचंद त्यागी जिला सलाहकार युवा विंग , शैंकी त्यागी युवा तहसील अध्यक्ष हापुड , जितेंद्र त्यागी वरिष्ठ कार्यकर्ता , संदीप त्यागी व सचिन त्यागी व प्रयांक त्यागी कनिया , विक्की त्यागी गांव अध्यक्ष झडीना , नोफिल चौधरी जिला महामंत्री , बृजमोहन त्यागी गांव अध्यक्ष नंगला बड , कपिल चौधरी खेडा , मनोज त्यागी , खालिद राजपूत , गुड्डू खान , नाजिम , सोहन सिंह , गुलफाम , जुल्फिकार , सेफअली , इमरान , आरिफ व आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।