Hapur Khabarwala 24 News Hapur: भारतीय किसान यूनियन (टिकैट) के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक में निर्णय लिया गया 18 सितंबर को लखनऊ में होने वाली महापंचायत में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे।
शहर अध्यक्ष केशव अग्रवाल के यहां आयोजित बैठक में एनसीआर के महासचिव नितिन बाना ने कहा कि किसान गन्ना भुगतान न होने के कारण काफी परेशान हैं। इस कारण वह जरूरी खर्चे भी नहीं कर पा रहे हैं। कार्यकर्ता लखनऊ में होने वाली महापंचायत में बड़ी संख्या में भाग लें। मंडल उपाध्यक्ष आमिर (बबलू) ने कहा कि आवारा पशुओं के कारण किसान परेशान है, सरकार इस ओर ध्यान दें। निर्णय लिया गया कि लखनऊ ईको गार्डन में होने वाली महापंचायत में बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता भाग लेंगे।
इस अवसर पर मुजाहिद चौधरी, बबलू चौधरी, राहुल चौहान, सुधीर चौहान, रोबिन चौहान, कपिल चौहान आदि मौजूद थे।