BKU Khabarwala 24 News Hapur : भाकियू टिकैत के युवा विंग के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक बृहस्पतिवार को जिला कार्यालय पर हुई। इसमें गन्ने का मूल्य 450 रुपये क्विंटल तय कर, रुका भुगतान तत्काल कराने की मांग उठाई। कार्तिक मेले में श्रद्धालुओं को भैंसा बुग्गी, ट्रेक्टर से आने की अनुमति देने के संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
भाकियू के युवा जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने कहा कि जिले के किसानों का चीनी मिलों ने पुराने सत्र का भुगतान नहीं किया है, 180 करोड़ से अधिक बकाया चल रहा है। पिछले साल भी गन्ना मूल्य नहीं बढ़ा था, जबकि महंगाई बढ़ती जा रही है। इस बार सरकार को गन्ने का दाम 450 रुपये क्विंटल घोषित करना चाहिए। एतिहासिक कार्तिक मेले में श्रद्धालु गांवों से ट्रैक्टर ट्रॉली, भैंसा बुग्गी से ही आते हैं। लेकिन इस पर रोक लगाए जाने की चर्चा हो रही हैं, जो सही नहीं है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को इसकी स्वीकृति दी जानी चाहिए। मेले में शौचालय, पीने के पानी व अन्य सुविधाओं में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।
संचालन करते हुए अमरेंद्र सिंह ने कहा कि धनौरा और वझीलपुर के बीच रोडी मिक्स प्लांट चल रहा है, जिससे क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है। इस पर नियमानुसार कार्रवाई होनी चाहिए। निराश्रित पशु खेतों में फसल नष्ट कर रहे हैं, ऐसे पशुओं के लिए एक हजार बीघा सरकारी जमीन चिंहित की जानी चाहिए। बिजली निगम में हुए घोटाले से किसानों के बिलों में बकायेदारी जुड़कर आ रही है, इससे किसानों को राहत दिलायी जाए। कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर रहीसुद्दीन, ललित शर्मा, सूफी शौकीन, शोरू, मतलूब, प्रिंस त्यागी, जितेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, प्रिंस, अंकुर त्यागी, मनोज कुमार, प्रेम सिंह, रणधीर सिंह, मोनू मौजूद रहे।