Khabarwala 24 News Hapur: Blood Donation Camp पंजाबी सभा समिति (रजि) के तत्वावधान में आभार चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से तीन मार्टच को अतरपुरा चौपला स्थित गुरुद्वारा कलगीधर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
क्या बोले समिति के अध्यक्ष (Blood Donation Camp)
पंजाबी सभा समिति (रजि) के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा ने बताया कि आभार चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से सभा समिति द्वारा 03 मार्च रविवार को गुरुद्वारा कलगीधर, अतरपुरा चौपला, रेलवे रोड हापुड़ में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सभा समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।