Khabarwala 24 News New Delhi : Blue Berries Benefits ब्लूबेरी का सेवन ना केवल आपको कई बीमारियों से बचाता है बल्कि आपकी स्किन को सुंदर भी बनाता है। ये ब्लड शुगर को कम करने, याददाश्त में सुधार करने, एनर्जी देने, इम्युनिटी बढ़ाने समेत कई चीजों में मददगार होती हैं।
पोषक तत्वों से भरपूर ‘सुपरफूड्स’ (Blue Berries Benefits)
ब्लूबेरी को अक्सर ‘सुपरफूड्स’ कहा जाता है। यह आकार में छोटी लेकिन शक्तिशाली पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं। इनमें प्रचुर मात्रा में विटामिन सी होता है जो शरीर के लिए बेहद जरूरी है। ब्लूबेरी मीठी, पौष्टिक और बेहद लोकप्रिय हैं। इनमें कैलोरी कम और पोषक तत्व ज्यादा होते हैं। यहां हम आपको ब्लूबेरी के लाभ बता रहे हैं जो आपके लिए काफी मददगार हो सकते हैं।
ब्लडप्रेशर को रखती है कंट्रोल (Blue Berries Benefits)
ब्लूबेरी हाई ब्लडप्रेशर वाले लोगों के लिए भी बहुत अच्छी है जो हृदय रोग का एक बड़ा रिस्क फैक्टर है। हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, एक रिव्यू रिपोर्ट में पाया गया था कि एक महीने तक हर दिन नियमित रूप से ब्लूबेरी खाने से शरीर में ब्लड फ्लो अच्छा रहता है और आपकी ब्लड वेसल्स भी सिकुड़ती नहीं है जिससे खून का बहाव सही रहता है। ब्लूबेरी में मौजूद बायोएक्टिव कंपाउड ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में सहायक हो सकते हैं।
शुगर के मरीजों के लिए भी हेल्दी (Blue Berries Benefits)
इसके अलावा ब्लूबेरी अन्य फलों की तुलना में कम चीनी होती है। हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, एक कप (150 ग्राम) ब्लूबेरीज में 14 ग्राम चीनी होती है जो लगभग एक संतरे के बराबर होती है। कई शोध से पता चलता है कि ब्लूबेरी में मौजूद एंथोसायनिन इंसुलिन संवेदनशीलता और ग्लूकोज मेटाबोलिज्म पर अच्छा प्रभाव डालते हैं और ये एंटी-डायबिटिक इफेक्ट्स ताजी और फ्रीज-ड्राई दोनों तरह की ब्लूबेरीज में देखे गए हैं।
शरीर की सेहत के लिए फायदेमंद (Blue Berries Benefits)
ब्लूबेरी शीर्ष एंटीऑक्सिडेंट खाद्य पदार्थों में से एक है। एंटीऑक्सिडेंट आपके शरीर को मुक्त कणों से बचाते हैं जो आपकी कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ये एजिंग तेज करते हैं और कैंसर जैसी बीमारियों का रिस्क बढ़ाते हैं। ब्लूबेरी में कई फलों और सब्जियों से ज्यादा एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं। ब्लूबेरी में में विटामिन सी होता है जो इम्युनिटी बढ़ाने के लिए जरूरी होता है। अगर आपकी इम्युनिटी तेज होती है तो आपका शरीर बीमारियों से सुरक्षित रहता है।