Thursday, March 13, 2025

BMCM फिल्म की रिलीज से पहले अबू धाबी पहुंचे अक्षय -टाइगर , BAPS मंदिर में टेका माथा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: BMCM बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इन दिनों अपनी अगली एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं। फिल्म ईद के खास मौके पर रिलीज होने जा रही है, लेकिन इससे पहले फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में ही अक्षय और टाइगर इन दिनों अबू धाबी पहुंचे हुए हैं। फिल्म की रिलीज के पहले दोनों कलाकारों ने अबू धाबी में बने अपनी तरह के पहले बाप्स मंदिर में प्रार्थना की।

मंदिर में किए दर्शन (BMCM)

संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में बना यह पहला हिंदू मंदिर है। बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) द्वारा निर्मित और संचालित इस मंदिर का उद्घाटन 14 फरवरी को किया गया था। अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें सफेद कुर्ता और ब्लैक ट्राउजर पहने देखा जा रहा है। उधर , टाइगर ने डल ग्रीन कलर का कुर्ता और ऑफ व्हाइट पैंट पहना है.

पूजा अर्चना करते दिखे अक्षय-टाइगर (BMCM)

दोनों हाथ जोड़ते और मंदिर के पुजारी के पैर छूते नजर आ रहे हैं। अभिनेता पुजारी के साथ बातचीत कर रहे हैं और मंदिर की परिकमा लगा रहे हैं। अक्षय कुमार और टाइगर को मंदिर के अंदर आरती करते हुए भी देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर के दर्शन करने का अवसर मिला, यह बिल्कुल दिव्य अनुभव था।’

फैंस को अक्षय ने दी शुभकामनाएं (BMCM)

अक्षय ने अपने चाहने वालों को नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और उगादि की भी हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, ‘ये शुभ अवसर आपके और आपके प्रियजनों के लिए खुशी, समृद्धि और नई शुरुआत लाए।’ वहीं, अब एक्टर का मंदिर में दर्शन करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों के बीच काफी वायरल हो रहा है।

फिल्म 11 अप्रैल को हो रही रिलीज

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत की जा रही है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं। इसका निर्माण वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने किया है। यह फिल्म 11 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles