Saturday, February 22, 2025

Bobby Deol in Aashram बॉबी देओल को बहुत रास आया भ्रष्ट बाबा का किरदार, नहीं था कोई काम, लगा मैं सपना देख रहा हूं

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Bobby Deol in Aashram बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने अपने करियर में निगेटिव किरदार निभाने को लेकर बात की। एक वक्त था जब वो काम को तरसते थे लेकिन अब उनकी गाड़ी पटरी पर आ चुकी है। वो बैक-टू-बैक फिल्में कर रहे हैं और इसमें प्रकाश झा की आश्रम सीरीज से उन्हें बहुत मदद मिली है। आश्रम सीरीज के तीसरे सीजन के पार्ट-2 का ऐलान किया गया। जहां बॉबी ने साथ ही बताया कि प्रकाश झा ने उनपर तब विश्वास किया जब सबने उनसे दूरी बनाई हुई थी। बॉबी ने इसी के साथ पिता धर्मेंद्र और भाई सनी देओल के रिएक्शन पर भी बात की। उन्होंने बताया कि बाबा निराला के इस निगेटिव रोल पर उनका क्या रिएक्शन था।

लगा मैं सपना देख रहा हूं (Bobby Deol in Aashram)

बॉबी बोले- हम एक्टर्स हैं और हम तरह-तरह के किरदार निभाते हैं। ये ऐसा टॉपिक है कि जिसपर जितनी बात करो कंट्रोवर्शियल हो जाता है। एक एक्टर के तौर पर मैं इसी कोशिश में लगा था कि कुछ अलग तरह के कैरेक्टर्स कर पाऊं। हीरो के रोल तो मिलने नहीं वाले थे मुझे इसलिए जब मैंने ये शो एक्सेप्ट किया तो मैंने किसी को बताया नहीं था। मैंने इंतजार किया कि क्या रिएक्शन आएगा। जब रिएक्शन आया तो मुझे ऐसा लगा कि मैं सपना देख रहा हूं।

मां ने बुलाकर की तारीफ (Bobby Deol in Aashram)

मेरी मां ने कहा कि मुझे हर दिन मेरी सहेलियों के फोन आ रहे हैं। कहतीं कि आपके बेटे ने इतना प्यारा काम किया है कि हमें तो बहुत मजा आ रहा है। पापा मुझे बुलाकर बताते कि इतने लोग बोल रहे है मुझे कि तूने कितना अच्छा काम किया है। बहुत खुश हूं मैं। भैया ने भी वही कहा कि उनके इतने दोस्तों ने फोन करके कहा कि बॉबी से बात कराओ हमारी। हम अच्छा काम करें और दर्शकों को एंटरटेन करें। मैं इसका पूरा श्रेय प्रकाश जी को दूंगा। उन्होंने मेरी जिंदगी बदल दी।

इमेज बदलना चाहता था (Bobby Deol in Aashram)

बॉबी ने आगे कहा- ये सब सिर्फ प्रकाश जी की वजह से हुआ। मैं उस दौर से गुजर रहा था। जब मैं काम ढूंढने की कोशिश कर रहा था। अपनी इमेज बदलने की कोशिश कर रहा था। वैसे मौके बहुत कम या आ ही नहीं रहे थे फिर एक दिन मुझे कॉल आया और आश्रम सीरीज के बारे में बताया कि प्रकाश जी डायरेक्ट कर रहे हैं। मैं पहली बार प्रकाश जी से गुप्त फिल्म की डबिंग के दौरान मिला था। तब मैंने ख्वाहिश जताई थी कि काम करना है, लेकिन बात नहीं बन पाई थी।

पहले परिवार से छुपाया (Bobby Deol in Aashram)

बॉबी ने बताया कि प्रकाश ने जब उन्हें स्टोरी नैरेट की तो उन्हें लगा था कि वो उन्हें पुलिसवाले का रोल ऑफर कर रहे हैं। प्रकाश ने उन्हें बताया कि तू बाबा का रोल कर तो बॉबी ने कहा कि ये सच है कि या फिर मेरे कान कुछ और सुन रहे हैं। मैं सोच में पड़ गया कि ये मैं कैसे कर पाऊंगा? तो प्रकाश ने कहा कि तू बस बिलीव कर कि तू बाबा है और वीडियो देखना शुरू कर दे।

अमेजन MX प्लेयर पर (Bobby Deol in Aashram)

मैंने घर पर सिर्फ अपनी वाइफ तान्या को बताया। पापा-भाई को नहीं बताया कि वो कहेंगे कि ये तू क्यों कर रहा है? पत्नी ने कहा कि ये तू कर, तुझे जो अच्छा लगता है वो कर। आश्रम सीरीज का पहला सीजन 2020 में एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हुआ था। सीरीज में अब तक दर्शन कुमार, त्रिधा चौधरी, अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, ईशा गुप्ता, जैसे कई कलाकार अहम रोल निभा चुके हैं। आश्रम 3 पार्ट 2, 27 फरवरी 2025 से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles