Khabarwala 24 News New Delhi : Bobby Doel Upcoming Movies बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगूवा’ की रिलीज डेट 14 नवंबर है। इस फिल्म में बॉबी विलेन बने हैं। ‘एनिमल’ के बाद ये उनकी पहली फिल्म है, जो थिएटर में आ रही है। हालांकि ये फिल्म उन्होंने ‘एनिमल’ से पहले ही साइन कर ली थी।
ऐसा उन्होंने फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में खुद बताया था। बहरहाल, इस पिक्चर में उनके सामने सूर्या हैं। वो ही इस फिल्म के हीरो हैं। कायदे से ‘कंगूवा’ उनकी ही फिल्म है, लेकिन बॉबी देओल हिंदी पट्टी का कीवर्ड है, इसलिए साउथ के मेकर्स की तरह हम भी इसे भुना रहे हैं और इस तमिल फिल्म को बॉबी देओल की फिल्म बता रहे हैं।
बॉबी को मिल रहे मुट्ठीभर पैसे (Bobby Doel Upcoming Movies)
खैर, ‘कंगूवा’ बॉबी देओल की तमिल डेब्यू फिल्म है या इसे साउथ डेब्यू फिल्म भी कहा जा सकता है। इसके बाद उनके पास लाइन से 3-4 साउथ फिल्में ही हैं। वो भी कोई छोटी-मोटी नहीं, बल्कि एक फिल्म का बजट तो 1000 करोड़ के आसपास है। अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी बड़ी फिल्मों में बॉबी देओल को पैसा भी बड़ा मिल रहा होगा, लेकिन ऐसा नहीं है।
उनके साथ नाइंसाफ़ी हो रही (Bobby Doel Upcoming Movies)
‘कंगूवा’ के लिए उनकी फीस 5 करोड़ है। थलपति विजय के करियर की लास्ट फिल्म(1000 करोड़ बजट वाली) के लिए भी उनकी फीस इतनी ही बताई जा रही है। खैर, ये बॉबी देओल की चॉइस है। उन्हें किसी फिल्म में काम करने के लिए कितने पैसे लेने हैं। पर हमें ऐसा लगता है कि उनके साथ नाइंसाफ़ी हो रही है।
‘कंगूवा’ के लिए कितनी फीस (Bobby Doel Upcoming Movies)
तमाम रिपोर्ट्स के अनुसार बॉबी देओल को ‘कंगूवा’ और ‘थलपति69’ के लिए 5-5 करोड़ रुपए मिले हैं। इन फिल्मों के हीरो की फीस उनसे कहीं ज़्यादा है। ऐसी खबरें हैं कि ‘कंगूवा’ के लिए सूर्या ने करीब 30 करोड़ के आसपास फीस ली है। माने उनकी फीस बॉबी से 5 गुनी है। ये फिर भी ठीक है। थलपति विजय अपने करियर की लास्ट फिल्म के लिए 250 करोड़ ले रहे हैं यानी ये बॉबी से 50 गुना ज़्यादा फीस है।
बॉबी को बढ़ानी चाहिए फीस (Bobby Doel Upcoming Movies)
विजय की फिल्म को छोड़िए, लेकिन ‘कंगूवा’ के लिए बॉबी के साथ थोड़ी नाइंसाफ़ी हुई। उनके ही चेहरे पर इस फिल्म को नॉर्थ इंडिया में बेचा जा रहा है। ऐसे में कम से बॉबी की फीस हीरो से आधी तो होनी ही चाहिए थी। वैसे ये ‘एनिमल’ से पहले की बात है, तो कम में डील हुई होगी। अब यदि ‘कंगूवा’ हिंदी पट्टी में चल गई तो बॉबी देओल अपनी फीस शर्तिया बढ़ाएंगे।