Tuesday, April 15, 2025

Bollywood Comedian Birthday दिनेश हिंगू के स्क्रीन पर आते ही पेट पकड़ लेते थे लोग, 48 साल में की 300 से ज्यादा फिल्में

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Bollywood Comedian Birthday कोई फिल्म जब बनती है तो सक्सेस के पीछे अहम पहलू होते हैं। एक फिल्म को कामयाब बनाने में सभी का विशेष योगदान होता है। जैसी मांग एक लीड एक्टर की होती है वैसी ही चरित्र कलाकारों की भी। अगर कोई फिल्म गंभीर विषय पर भी बनी है तो उसमें भी कॉमेडी की गुंजाइश रखी जाती है ताकि जनता बोर ना हो और भारतीय सिनेमा में शुरुआत से ही एक से बढ़कर एक कॉमेडियन्स की जमात रही है।

आज उन्हीं में से एक पॉपुलर कॉमेडियन का जन्मदिन है। हम बात कर रहे हैं एक्टर दिनेश हिंगू की। उनका जन्म 13 अप्रैल 1940 को गुजरात के वडोदरा में हुआ था। शायद कुछ लोग ऐसे हों जो दिनेश का नाम ना जानते हों लेकिन ऐसा कोई नहीं होगा जो दिनेश को उनकी शक्ल से न पहचान पाए।

48 साल के करियर में में 300 से ज्यादा फिल्में (Bollywood Comedian Birthday)

वे फिल्मों में आने से पहले ही एक लोकप्रिय स्टैंडअप कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट थे। 1967 में तकदीर फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 6 साल के गैप के बाद साल 1973 में जैसे को तैसा फिल्म से उन्हें ब्रेक मिला और उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

कोरा कागज, धूप छांव, तुम्हारे लिए, खानदान, कुर्बानी, लेडीज टेलर, नमक हलाल, शराबी, हम दोनो, हनीमून, हेरा फेरी, किंग अंकल, नो एंट्री, हलचल और हमराज जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने करीब 5 दशक के करियर में 300 से ज्यादा फिल्में की। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे एक समय टीम के लिए कितने अहम थे।

जॉनी लीवर को स्टैंडअप कॉमेडी करने का मौका (Bollywood Comedian Birthday)

वे कॉमेडी की दुनिया में अपने समय के बादशाह थे। ऐसा हो सकता था कि किसी फिल्म में आप उन्हें कॉमेडियन के अलावा कोई अलग रोल प्ले करने को दे सकते थे लेकिन उनके अंदर से आप कॉमेडी कभी नहीं हटा सकते थे। वे उनके किरदार का अहम पहलू था जो घर-घर तक पहुंचा और उनके स्क्रीन पर आते ही फैंस एकदम से ही हंसने लग जाते थे। आज भी टीवी पर जब दिनेश का कोई सीन आता है तो रिमोट थम जाता है।

आंखें ठहर जाती हैं और हंसी अपने आप आने लग जाती है। एक्टर का बॉलीवुड पर एक एहसान भी है जिसकी कोई तुलना नहीं। दिनेश हिंगू ने बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन जॉनी लीवर को स्टैंडअप कॉमेडी करने का मौका दिया था।

जब दिनेश हिंगू के मरने की उड़ गई थी अफवाह (Bollywood Comedian Birthday)

अभी ज्यादा वक्त नहीं बीता जब ये खबर सामने आई थी कि दिनेश हिंगू का निधन हो गया है। इस खबर से उनके फैंस समेत फिल्म इंडस्ट्री के सभी शुभचिंतक स्तब्ध रह गए थे लेकिन लोगों के चेहरे पर हंसी तब वापस आ गई जब लोगों को पता चला कि दिनेश हिंगू एकदम स्वस्थ्य हैं और उनके मरने की जो खबर आई है वो महज एक अफवाह है।

दिनेश काफी समय बाद सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने आए थे और उन्होंने व्यक्तिगत रूप से फैंस के सामने अपने स्वस्थ्य होने का प्रमाण दिया था। एक्टर फिलहाल रविवार को अपना 85वां जन्मदिन मनाएंगे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles