Khabarwala 24 News New Delhi : Bollywood Hindi News फिल्म निर्देशक निखिल आडवाणी ने फिल्म ‘कल हो न हो’ से अपने करियर की शुरुआत की। बतौर निर्देशक उन्होंने खुलासा किया कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट को न तो करण जौहर ने प्रीति जिंटा को सुनाया न ही उन्होंने खुद।
इस फिल्म की स्क्रिप्ट को ऋतिक रोशन ने प्रीति जिंटा को सुनाया था। इस दौरान वे दोनों ‘कोई मिल गया’ की शूटिंग कर रहे थे। मिर्ची प्लस से बातचीत में निखिल आडवाणी ने बताया, हम वहां मौजूद भी नहीं थे। उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख खान या करण जौहर ने प्रीति को फोन करके बताया कि ऋतिक ने स्क्रिप्ट सुनी है।
शूटिंग के लिए न्यूयॉर्क गए थे निखिल (Bollywood Hindi News)
निखिल आडवाणी ने ‘कल हो न हो’ फिल्म के निर्माता यश जौहर के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि वे नौ दिन तक टोरंटो में फिल्म की शूटिंग की लेकिन वे उदास थे। जब यश जौहर ने उन्हें ऐसी हालत में देखा तो उन्होंने इसका कारण पूछा। उन्होंने बताया कि वे फिल्म की शूटिंग को लेकर असंतुष्ट हैं। ऐसे में उनकी बात सुनकर यश जौहर ने उन्हें न्यूयॉर्क भेज दिया।
ऐसी है 2003 में आई फिल्म की कहानी (Bollywood Hindi News)
साल 2003 में आई इस फिल्म को प्रशंसक आज भी पसंद करते हैं। शाहरुख खान की फिल्म ‘कल हो ना हो’ ने अपनी इमोशनल स्टोर से दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म की कहानी में अमन यानी शाहरुख खान नैना यानी प्रीति जिंटा के किरदार को जिंदगी जीना और प्यार करना सिखाता है। आखिर में पता चलता है कि अमन एक बीमारी से पीड़ित है और जल्द ही मर जाएगा। फिल्म ‘कल हो ना हो’ फिल्म बनाई गई थी। फिल्म में सैफ अली खान ने भी दूसरे हीरो का रोल निभाया था।