Khabarwala 24 News New Delhi: Bollywood News मिर्जापुर सीजन 3 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। हर कोई इसकी रिलीज डेट के करीब आने का इंतजार कर रहा है। मिर्जापुर के पिछले दो सीजन धमाकेदार रहे हैं, यही वजह है कि अब दर्शक तीसरे सीजन के लिए बेताब हैं।
Bollywood News यह इस साल की बहुप्रतीक्षित सीरीज में से एक रही है। कुछ वक्त पहले इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे देखने के बाद तो अब इंतजार भी मुश्किल हो रहा है। अब मिर्जापुर सीजन 3 पर एक और अपडेट आया है। खबर है कि पंचायत सीजन 3 के स्टार भी अली फजल और पंकज त्रिपाठी के साथ शो में नजर आने वाले हैं।
5 जुलाई को होगी रिलीज (Bollywood News)
मिर्जापुर का सीजन 3 अमेजन प्राइम वीडियो पर 5 जुलाई को रिलीज होने वाला है। अगली किश्त को लेकर लगातार बढ़ती बेताबी के बीच अब हम आपके लिए सीजन 3 के कलाकारों के बारे में नया अपडेट लेकर आए हैं। खबर है कि पंचायत सीजन 3 का स्टार मिर्जापुर 3 में नजर आने वाले हैं। यह अभिनेता और कोई नहीं बल्कि जीतेन्द्र कुमार यानि अपने सचिव जी हैं।
सचिव जी का मिर्जापुर 3 में किरदार (Bollywood News)
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सचिव जी का मिर्जापुर 3 में क्या काम? दरअसल हाल ही में गुड्डू पंडित यानि अली फजल ने शो के किरदारों के बारे में अपडेट दिया है। अली फजल ने एएनआई को बताया कि गैंगस्टर ड्रामा में जीतेंद्र की एंट्री क्रॉस-प्रमोशन का हिस्सा होगी। खबर है कि सचिव जी यानि जितेंद्र कुमार कुछ कागजी कार्रवाई के लिए मिर्जापुर आएंगे, क्योंकि उन्हें कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) की मौत के बारे में सबूत की जरूरत होगी। बता दें कि जीतेंद्र कुमार दो एपिसोड के लिए मिर्जापुर 3 का हिस्सा होंगे।
विजय वर्मा का बदल गया रोल? (Bollywood News)
वहीं विजय वर्मा ने भी हाल ही में मिर्जापुर 3 में अपने रोल के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, सीजन 2 में मैंने जुड़वां भाइयों की भूमिका निभाई थी। एक अभिनेता के रूप में दो किरदारों को निभाना चुनौतीपूर्ण था, जिससे मुझे उन्हें अलग-अलग देखने और एक-दूसरे के साथ बातचीत करने का नजरिया मिला। इस सीजन में सबसे बड़ी चुनौती थी दोनों को एक किरदार में पैक करना। अब इस सीजन में यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।