Social Media Khabarwala 24 News Lucknow : सोशल मीडिया में छाने के चक्कर में कई युवकों की जान जोखिम में पड़ गई। दीपावली के दौरान रील बनाने के लिए युवकों ने लापरवाही से पटाखे चलाए। जिसका नतीजा यह रहा कि हाथ में ही बम फट गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रील बनाने के लिए लापरवाही से पटाखे चलाने के एक दो नहीं बल्कि 20 से ज्यादा मामले सामने आए। लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में पटाखे से झुलसे मरीज व उनके तीमारदारों से हादसे के कारण पूछे, तो मरीज व तीमारदारों ने रील बनाने की बात बताई। डॉक्टरों ने इस पर हैरानी जाहिर की।
दीपावली की रात अलीगंज सेक्टर के निवासी युवक के हाथ में बम फट गया था। गंभीर हालत में युवक के दोस्त उसे लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। चिकित्सकों ने युवक का इलाज किया। तीन उंगलियों में चोटें थीं। जांच के बाद खून रोकने के लिए टांके लगाए। हालात सामान्य होने पर छुट्टी दे दी गई। युवक ने बताया कि युवक को बम हाथ में जलाकर ऊपर उछालकर दूर फेंकना था। पटाखे की बत्ती में आग लगाते ही वह फट गया। इससे वह घायल हो गया।
दो अनार एक साथ हाथ में जलाने की कोशिश (Social Media)
इसी तरह ठाकुरगंज के युवक ने दो अनार हाथ में लेकर एक साथ जलाने का प्रयास किया। दोस्त दूर खड़े होकर रील के लिए वीडियो बना रहे थे। तभी एक अनार फट गया। इससे उसके मुंह, हाथ और छाती में झुलस गई। आनन-फानन उसे ट्रॉमा लाया गया। इसके अलावा भी कई अस्पतालों में भी इसी तरह के मामले पहुंचे।
