Khabarwala 24 News New Delhi: Border Gavaskar Trophy भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इस बार की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल पांच टेस्ट खेले जाएंगे, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने तैयारी शुरू कर दी है। उधर दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए व्यस्त दिख रहा है।
ऑस्ट्रेलिया टीम ने शुरू की तैयारी ( Border Gavaskar Trophy)
ऑस्ट्रेलिया टीम इन दिनों घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसका एक मुकाबला हो चुका है। वनडे के बाद ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज भी खेली जानी है, जो 18 नवंबर को खत्म होगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पास 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए कुछ ही दिन बचेंगेय़
इस बात को मद्देनजर रखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले कुछ खिलाड़ियों को पाकिस्तान सीरीज से अलग करने का फैसला किया, जिसमें कप्तान पैट कमिंस भी शामिल रहे।
ये खिलाड़ी टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे ( Border Gavaskar Trophy)
कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज का आखिरी मैच और फिर उसके बाद होने वाली टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।
जोश इंग्लिस बने 14 वें कप्तान ( Border Gavaskar Trophy)
पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी वनडे और फिर उसके बाद होने वाली टी20 सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया. इंग्लिस वनडे में ऑस्ट्रेलिया के 30वें और टी20 इंटरनेशनल में 14 वें कप्तान बनेंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ( Border Gavaskar Trophy)
पैट कमिंस (कप्तान – पहले दो मैच), जोश इंगलिस, (कप्तान – आखिरी मैच), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट (केवल तीसरा मैच), कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड (केवल दूसरा मैच), स्पेंसर जॉनसन (केवल तीसरा मैच), मार्नस लाबुशेन (केवल पहले दो मैच), ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, जोश फिलिप (केवल तीसरा मैच), मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (केवल पहले दो मैच), मिशेल स्टार्क (केवल पहले दो मैच) ), मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा।
पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ( Border Gavaskar Trophy)
जोश इंगलिस (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा।