Friday, December 13, 2024

Border-Gavaskar Trophy कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं गाबा में, तीसरे टेस्ट में ये भारतीय खिलाड़ी हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Border-Gavaskar Trophy शनिवार से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट के दौरान भारत के कुछ खिलाड़ी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बढ़त बना ली है। पर्थ में खेले गए पहले मैच में भारत ने दमदार प्रदर्शन किया था लेकिन दूसरे मैच में गुलाबी गेंद के सामने भारतीय खिलाड़ी फीके नजर आए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 2020-21 में गाबा में हुए टेस्ट के दौरान भारत की जीत के हीरो रहे थे।

ऋषभ पंत को 3000 रन के लिए 220 रन चाहिए (Border-Gavaskar Trophy)

अगर ऋषभ पंत अगले मैच में 220 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट में 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ सकते हैं। रोहित शर्मा के 717 रनों से आगे निकलने के लिए पंत को छह रन की जरूरत है।

गिल के पास 2000 टेस्ट रन पूरा करने का मौका (Border-Gavaskar Trophy)

शुभमन गिल के पास भी 2000 टेस्ट रन पूरा करने का मौका है। गिल को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 141 रन चाहिए। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एमएस धोनी के 311 टेस्ट रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ा था।

50 विकेट हासिल करने के लिए सिर्फ 6 विकेट (Border-Gavaskar Trophy)

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास भी कुछ बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने से सिर्फ 15 विकेट दूर हैं। बुमराह के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 विकेट हासिल करने के लिए सिर्फ 6 विकेट चाहिए।

कपिल देव (51) को पीछे छोड़ सकते हैं बुमराह (Border-Gavaskar Trophy)

बुमराह ने अपने सभी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं, इसलिए अगर वह आठ विकेट ले लेते हैं, तो वह कपिल देव (51) को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। मोहम्मद सिराज भी टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट तक पहुंचने से सिर्फ 11 विकेट दूर हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles