Khabarwala 24 News New Delhi: Border Gavaskar Trophy 2024 रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर लगातार दो टेस्ट सीरीज में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास साबित करने के लिए काफी कुछ होगा और उन्होंने कहा कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत सकती है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से होगी शुरू (Border Gavaskar Trophy 2024)
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों में टेस्ट सीरीज 2-1 के समान अंतर से जीती थी। वह अब 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम और मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा। पोंटिंग ने कहा, च्यह एक प्रतिस्पर्धी सीरीज होने जा रही है। यहां पिछली दो सीरीज में जो कुछ हुआ उसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पास अपनी धरती पर भारत के खिलाफ साबित करने के लिए काफी कुछ है।
पांच मैचों की सीरीज को लेकर हर कोई उत्साहित (Border Gavaskar Trophy 2024)
उन्होंने कहा पिछले कुछ समय में हमने केवल चार टेस्ट मैच की सीरीज खेली। इस बार पांच टेस्ट मैच की सीरीज को लेकर हर कोई उत्साहित है। मुझे नहीं पता कि इस सीरीज में कुछ मैच ड्रॉ होंगे या नहीं।
जीत की ऑस्ट्रेलिया है हकदार (Border Gavaskar Trophy 2024)
पोंटिंग ने कहा, मैं निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया को जीत का हकदार कहूंगा। मैं कभी ऐसा नहीं कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया जीत का हकदार नहीं है। कोई मैच ड्रॉ हो सकता है तो कोई खराब मौसम से प्रभावित हो सकता है। इसलिए मैं कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज 3-1 से जीतेगा।
खलील अहमद टीम में होने चाहिए (Border Gavaskar Trophy 2024)
पोंटिंग ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को भी भारतीय टीम में रखने की वकालत की। वह दिल्ली कैपिटल्स में खलील के कोच रहे चुके हैं। उन्होंने कहा,खलील अहमद जैसे खिलाड़ी को इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम में होना चाहिए। वह हाल में जिंबाब्वे में टी20 सीरीज खेल कर लौटे हैं। भारतीय टीम के लिए अपनी टेस्ट टीम में बाएं हाथ के किसी गेंदबाज को रखना आदर्श स्थिति होगी।